फेक वेबसाइट मांग रही सरकारी नौकरी के आवेदन, रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगे जा रहे युवा
AajTak
इंडिया टुडे ने 'ग्रामीण उद्यमिता विकास निगम' के नाम से एक फर्जी वेबसाइट का पर्दाफाश किया है, जिसने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, राष्ट्रीय प्रतीक और आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो का इस्तेमाल किया है.
Fake website: फर्जी वेबसाइट के जरिए सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है. एक फर्जी वेबसाइट के जरिए तीन राज्यों के बेरोजगार युवाओं से पैसा वसूला जा रहा था. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से संबद्धता का दावा करने वाली एक फर्जी वेबसाइट पश्चिम बंगाल, हरियाणा और असम में हजारों गैर-मौजूद सरकारी नौकरियों की पेशकश कर रही है.
दरअसल, इंडिया टुडे ने 'ग्रामीण उद्यमिता विकास निगम' के नाम से एक फर्जी वेबसाइट का पर्दाफाश किया है, जिसने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, राष्ट्रीय प्रतीक और आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो का इस्तेमाल किया है.
फर्जी वेबसाइट पर सरकारी प्रोग्राम की डिटेल्स नौकरी का झांसा देकर युवाओं से पैसे ऐंठने वाली फर्जी वेबसाइट guvnigam[.]org पर कई तथाकथित सरकारी कार्यक्रमों की सूची है, जिसमें “रोजगार एवं निगम केंद्र”, “उद्यमी विकास केंद्र”, “कौशल विकास कार्यक्रम” और “सशक्तिकरण शिक्षा प्रणाली” शामिल हैं. हालांकि, वेबसाइट के डोमेन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से पता चला है कि इसे कुछ महीने पहले 8 जून, 2024 को “राज कुमार” नाम के एक व्यक्ति ने रजिस्टर्ड कराया था.
भर्ती के नाम पर बड़ा घोटाला फर्जी वेबसाइट के जरिए कई राज्यों के नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लुभावने ऑफर के साथ निशाना बनाया जा रहा था. इनमें "जिला उद्यमिता विकास अधिकारी" जैसे पदों के लिए 33,500 रुपये के वेतन और 272 रिक्तियों का वादा किया गया है. हजारों अतिरिक्त फर्जी रिक्तियों का भी दावा किया है, जिसमें सामान्य और ओबीसी आवेदकों के लिए 435 रुपये और एससी/एसटी आवेदकों के लिए 345 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस है.
पश्चिम बंगाल में, 21,500 रुपये के वेतन के लिए 3,450 रिक्तियों के लिए केवल 10वीं कक्षा की योग्यता की आवश्यकता होती है, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 15,500 रुपये के 2,750 पदों के लिए 17,500 रुपये के वेतन का वादा किया गया है, और डेटा एंट्री एग्जीक्यूटिव के लिए 1,365 पदों के लिए 17,500 रुपये के मासिक वेतन का वादा किया गया है. इसी तरह, साइट हरियाणा में 15,500 रुपये से 33,500 रुपये के बीच वेतन के साथ 5,000 रिक्तियों का विज्ञापन करती है. असम में भी इसी तरह के रोजगार के फर्जी मौके देने का दावा किया गया.
फीस के नाम पर युवाओं से ठगी साइट के निर्देश वाले पेज पर आवेदकों से क्यूआर कोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने और अपने आवेदन के साथ भुगतान का स्क्रीनशॉट जमा करने के लिए कहा गया है, ताकि युवाओं से पैसे ऐंठ सके. हालांकि इस वेबसाइट को पहले ही फर्जी घोषित कर दिया गया था, इसके बावजूद वेबसाइट पर कंटेंट अपडेट किया जा रहा था. इसके अलावा, वेबसाइट पर भरोसा बनाए रखने के लिए YouTube पर कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा फर्जी नौकरियों के लिए आवेदन करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया की डिटेल्स वाली कई वीडियो पोस्ट की गई.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.