Video: जब तीन शेरों के बीच सामने आ गया अकेला गैंडा, फिर किसे बदलना पड़ा रास्ता
AajTak
अक्सर लोग मानते हैं कि शेर ताकतवर होते हैं और गेंडे पर भारी पड़ सकते हैं. खासकर जब तीन शेर एक अकेले गेंडे का सामना करें, तो जीत शेरों की ही मानी जाती है.लेकिन सच्चाई इससे उलट हो सकती है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जहां एक गेंडा तीन शेरों के सामने न केवल खड़ा रहा, बल्कि अपनी ताकत से उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
अक्सर लोग मानते हैं कि शेर ताकतवर होते हैं और गेंडे पर भारी पड़ सकते हैं. खासकर जब तीन शेर एक अकेले गेंडे का सामना करें, तो जीत शेरों की ही मानी जाती है.
लेकिन सच्चाई इससे उलट हो सकती है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जहां एक गेंडा तीन शेरों के सामने न केवल खड़ा रहा, बल्कि अपनी ताकत से उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
ये मामला दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व का था. जहां कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एक विशाल गैंडे ने तीन शेरों का सामना करते हुए अपनी ताकत दिखाई. सफारी गाइड जॉर्डन डेविडसन ने इस रोमांचक पल को कैमरे में कैद किया. इसे लेटेस्ट साइटिंग्स पर शेयर किया, जहां यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
घटना की शुरुआत में तीन शेर धूप में आराम कर रहे थे, जबकि पास में एक गैंडा घास चर रहा था. लेकिन जैसे ही गैंडा थोड़ा और करीब आया, माहौल आमने-सामने की टकराव की ओर बढ़ गया.
देखें वायरल वीडियो
गैंडे का डिफेंस और शेरों ने चली ये चाल
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.