Vicky Kaushal से ज्यादा है Katrina Kaif की नेट वर्थ, बॉलीवुड की वे एक्ट्रेसेस जिनकी कमाई पति से अधिक
AajTak
एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवार और करीबी दोस्तों संग राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच चुके हैं और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. दोनों की उम्र में करीब पांच साल का फासला है. इसके साथ ही दोनों की अगर नेट वर्थ देखी जाए तो उसमें भी बड़ा फासला देखने को मिलता है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवार और करीबी दोस्तों संग राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच चुके हैं और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. दोनों की उम्र में करीब पांच साल का फासला है. इसके साथ ही दोनों की अगर नेट वर्थ देखी जाए तो उसमें भी बड़ा फासला देखने को मिलता है.
कटरीना कैफ की सालाना इनकम 220 करोड़ रुपये है. इसमें वह अपना ब्यूटी ब्रैंड भी एंडॉर्स करती हैं. इसके अलावा विक्की कौशल की सालाना इनकम की बात करें तो वह केवल 22 करोड़ रुपये है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.