'मुर्दा लोग फिर से जिंदा होंगे', मिर्जापुर फिल्म की कहानी एक्टर अली फजल ने की रिवील
AajTak
जब अनाउंस हुआ कि 'मिर्जापुर' फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर पहुंचने वाला है तो जनता की एक्साइटमेंट एक बार फिर से बढ़ गई. अनाउंसमेंट में दिव्येंदु शर्मा का किरदार, मुन्ना त्रिपाठी भी नजर आया, जिसे सीजन 2 के अंत में मार दिया गया था. अब अली फजल ने फिल्म की कहानी का हिंट दिया है.
अमेजन प्राइम का शो 'मिर्जापुर' जनता के फेवरेट इंडियन ओटीटी शोज में से एक रहा है. अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार एक्टर्स को साथ लेकर आया ये शो 2018 में शुरू हुआ था. पिछले 6 साल में इस शो के 3 सीजन आ चुके हैं. हालांकि, इसी साल आए 'मिर्जापुर 3' को फैन्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया. लेकिन इस शो के किरदारों के लिए फैन्स का प्यार अभी भी पहले जैसा ही बना हुआ है.
कुछ महीने पहले जब अनाउंस हुआ कि 'मिर्जापुर' अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर पहुंचने वाला है तो जनता की एक्साइटमेंट एक बार फिर से बढ़ गई. अनाउंसमेंट में दिव्येंदु शर्मा का किरदार, मुन्ना त्रिपाठी भी नजर आया, जिसे सीजन 2 के अंत में मार दिया गया था. 'मिर्जापुर: द फिल्म' की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग जानना चाहते हैं कि अब कहानी किस दिशा में जाने वाली है? अली फजल ने इसे लेकर अब एक बड़ा हिंट दिया है.
अली फजल ने 'मिर्जापुर' फिल्म पर दिया बड़ा हिंट हाल ही में अली, द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक्टर्स राउंड टेबल चर्चा का हिस्सा बने थे. 'मिर्जापुर' शो में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली ने यहां पर फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं. इसमें ऑरिजिनल कास्ट होगी और हम फिर से कहानी की शुरुआत में जा रहे हैं. शायद, वक्त में पीछे लौट रहे हैं. वक्त में पीछे जाना ही पड़ेगा क्योंकि कुछ मुर्दा लोग फिर से जिंदा नजर आने वाले हैं.'
इसके बाद जब अली से पूछा गया कि क्या फिल्म में 'मिर्जापुर' शो का प्रीक्वल होने वाला है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ये आपको पता चल जाएगा. लेकिन हम इसे थिएटर्स में लेकर आने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. Peaky Blinders (पीकी ब्लाइंडर्स, इंग्लिश ओटीटी शो) ने भी ऐसा किया था. ये कोई एक बार होने वाली या अजीब चीज नहीं थी.'
कब आ रही है 'मिर्जापुर: द फिल्म'? अनाउंसमेंट वीडियो में मेकर्स ने कन्फर्म किया था कि 'मिर्जापुर' के ऑरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्णा ही, फिल्म के भी राइटर होंगे. फिल्म को गुरमीत सिंह ही डायरेक्ट करेंगे जो मिर्जापुर के तीनों सीजन में डायरेक्टर रहे हैं. वीडियो में मेकर्स ने रिवील किया है कि 'मिर्जापुर- द फिल्म' 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.