हिंदी में धुआंधार कमाई के लिए तैयार 'पुष्पा 2', टूटेगा 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड, शाहरुख से आगे निकलेंगे अल्लू अर्जुन?
AajTak
'पुष्पा 2: द रूल' लेकर आ रहे अल्लू अर्जुन हिंदी में तगड़ा भौकाल जमाने जा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर चल रही है और इसके ट्रेंड बता रहे हैं कि तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले अल्लू अर्जुन, कई बड़ी हिंदी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग के लिए तैयार हैं.
टीवी पर आने वाली डबिंग वाली फिल्मों से हिंदी ऑडियंस में अपनी पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन. तीन साल पहले पहली बार हिंदी में फिल्म लेकर आए थे. उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज 'पुष्पा 1: द राइज' हिंदी में सुपरहिट साबित हुई थी.
अब इसका सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' लेकर आ रहे अल्लू अर्जुन हिंदी में तगड़ा भौकाल जमाने जा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर चल रही है और इसके ट्रेंड बता रहे हैं कि तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले अल्लू अर्जुन, कई बड़ी हिंदी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग के लिए तैयार हैं.
'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग मंगलवार रात तक 'पुष्पा 2' के सिर्फ हिंदी वर्जन के लिए ही नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 2 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. फिल्म गुरुवार को रिलीज होनी है, इसलिए बुधवार को इसकी एडवांस बुकिंग तूफानी स्पीड से होगी. पूरी उम्मीद है कि रिलीज से पहले तक नेशनल चेन्स में 'पुष्पा 2' (हिंदी) के लिए करीब 4 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके होंगे.
2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'स्त्री 2' के लिए रिलीज से पहले नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में कुल 3 लाख 92 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.
50 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्मों में KGF 2, 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' के लिए ये आंकड़ा लगभग 4 लाख या उससे ज्यादा था. यानी एडवांस बुकिंग के ट्रेंड के हिसाब से 'पुष्पा 2' सिर्फ हिंदी में ही पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. ये बात इसलिए भी पक्की हो जाती है क्योंकि सैकनिल्क के अनुसार मंगलवार तक, एडवांस बुकिंग से 'पुष्पा 2' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ही 24 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. इसलिए 'पुष्पा 2' से गुरुवार को 50-55 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद बड़े आराम से की जा सकती है.
अल्लू अर्जुन को मिलेगा देसी हिंदी दर्शकों से बड़ा सरप्राइज एक और फैक्टर ऐसा है जो 'पुष्पा 2' की ओपनिंग को और भी ज्यादा बड़ा बनाने वाला है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म जबरदस्त मास फिल्म है. ये छोटे कस्बों और सिंगल स्क्रीन्स पर बहुत भीड़ जुटाएगी. बिहार,बंगाल, उड़ीसा, गुजरात के थिएटर्स में जहां 'जवान' जैसी फिल्म ने तगड़ी पैठ बनाई थी, वहां 'पुष्पा 2' शाहरुख की फिल्म से बड़ा नहीं तो कम से कम, बराबरी की कमाई कर सकती है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.