Raid 2 release date: फिर रेड मारने को तैयार अजय देवगन, 1 मई 2025 को हो जाएं तैयार
AajTak
'सिंघम अगेन' की रिलीज के बाद, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी एक और फिल्म का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. उनकी फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
'सिंघम अगेन' की रिलीज के बाद, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी एक और फिल्म का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके दी है. इससे पहले फिल्म के नवंबर 2024 में रिलीज होने की खबर थी, लेकिन फिल्म पोस्टपोन हो गई थी. अब उनकी फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिर वापस आ रहा है 'अमय पाठक'
साल 2018 में आई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'रेड' लोगों को काफी पसंद आई थी. लोगों को फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगी थी. फिल्म में दिखाया गया सस्पेंस और ड्रामा दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखा था. अब साल 2025 में अजय देवगन फिर से 'रेड' मारने वाले हैं लेकिन इस बार उनके साथ एक्टर रितेश देशमुख शामिल हैं. फिल्म 'रेड 2' में रितेश मेन विलन का रोल निभाएंगे और फिल्म में अजय देवगन के साथ फीमेल लीड में एक्ट्रेस वाणी कपूर होंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट पहली 'रेड' फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने किया है.
क्या अजय देवगन बनेंगे 'सीक्वेल किंग'?
अजय देवगन ने पिछले कुछ समय में अपनी कई सारी फिल्मों की सीक्वेल किया है. 'दृश्यम 2' और 'सिंघम अगेन' की सफलता के बाद, अजय देवगन की चार और फिल्में आने वाली हैं जो उन्हीं की फिल्म का सीक्वेल होगा. साल 2025 में 'रेड 2' के अलावा, वो अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में भी लगे हुए हैं. इसके अलावा 'वो दे दे प्यार दे 2' और 'गोलमाल 5' पर भी बहुत जल्द काम शुरू करने वाले हैं. अजय देवगन की अभी तक सभी सीक्वेल वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. अब देखना होगा कि क्या वो ये कमाल अपनी बाकी सीक्वेल वाली फिल्मों के साथ भी कर पाएंगे या नहीं.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...