फायर निकली Pushpa 2, जमकर बरसा पैसा, अल्लू अर्जुन ने वो किया, जो नहीं कर पाए शाहरुख-सलमान
AajTak
'पुष्पा 2' रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. मगर फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस स्पीड से हो रही है, ऐसा लगता है जैसे गुरुवार की सुबह तक सारे थिएटर एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो जाएंगे!
'पुष्पा 1: द राइज' में अल्लू अर्जुन ने डायलॉग मारा था कि वो फ्लावर नहीं, फायर हैं. कुछ दिन पहले जब 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर आया तो उसमें ये डायलॉग एक नए लेवल पर चला गया. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन बोलते नजर आ रहे थे कि इस बार वो सिर्फ 'फायर' नहीं, 'वाइल्ड-फायर' हैं. वाइल्ड-फायर यानी जंगल की बेकाबू आग, एक शब्द में कहें तो दावानल. अर्जुन का या डायलॉग था तो 'पुष्पा 2' में उनके किरदार के लिए, मगर बॉक्स ऑफिस पर उनका स्टारडम दावानल से कम नहीं चल रही.
'पुष्पा 2' रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. मगर फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस स्पीड से हो रही है, ऐसा लगता है जैसे गुरुवार की सुबह तक सारे थिएटर एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो जाएंगे! इस ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग से अल्लू अर्जुन ने ऐसा आंकड़ा पार किया है, जो अभी तक कोई इंडियन फिल्म कर ही नहीं पाई है. इस मामले में अर्जुन ने शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे टॉप स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड फायर बनी 'पुष्पा 2' ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार दोपहर तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, पहले दिन की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग (प्रीमियर के साथ) से ही 125 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. ये इंडियन फिल्मों की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में एक टॉप रिकॉर्ड बन गया है.
'पुष्पा 2' इस साल की दूसरी फिल्म ने जिसने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इससे पहले जून में आई प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने एडवांस बुकिंग से वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस शानदार एडवांस कलेक्शन से 'पुष्पा 2' ने KGF 2, RRR और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
बॉलीवुड से कोसों दूर है ये रिकॉर्ड शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने भले ही इंडस्ट्री को कुछ सबसे कमाऊ फिल्में दी हों, मगर टॉप इंडियन फिल्मों के मामले में उनकी फिल्में अभी काफी पीछे हैं.
बॉलीवुड का सबसे बड़ा ओपनिंग ग्रॉस कलेक्शन प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के नाम है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले फ्लॉप साबित हुई हो, मगर पहले दिन इसने वर्ल्डवाइड करीब 137 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इसके बाद शाहरुख खान की जवान आती है, जिसका ओपनिंग ग्रॉस 129 करोड़ रुपये था. तीसरे नंबर पर लगभग 116 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस के साथ रणबीर कपूर की 'एनिमल' आती है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.