'ये रिश्ता..' में नया ट्विस्ट...अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने बताई शो से जुड़ी दिलचस्प बातें
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो ऑफिशियली रिलीज हो चुका है. प्रोमो में पूरा परिवार बच्चे के लिए होने वाली रस्मों को निभा रहे हैं लेकिन अभीर वहां आकर एक सच का खुलासा कर देता है जिससे अभीरा और अरमान के रिश्तों में तनाव पैदा हो जाता है.
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्टर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित शो की विरासत को आगे बढ़ाने का काम रहे हैं. शो में कई सारी पीढ़ियों को अभी तक दिखाया गया है, जिनकी कहानियां काफी अलग और रोचक रही हैं. शो में समृद्धि शुक्ला (अभिरा), रोहित पुरोहित (अरमान), और गर्विता साधवानी (रूही) अहम रोल में हैं. उनकी एक्टिंग से रिश्तों और भावनाओं को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है कि वो ऑडियंस के दिल से जुड़ जाता है.
अभिरा के सामने खुलेगा उसके बच्चे का राज
सीरियल में अभी फिलहाल अभिरा, अरमान और उनके दक्ष के माता-पिता बनाने के इमोशनल सफर को दिखाया गया है. हाल ही में शो के मेकर्स ने सीरियल का एक दिलचस्प प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आगे आने वाले हाई-स्टेक ड्रामा की तरफ इशारा किया गया है. प्रोमो में पोद्दार फैमिली में बच्चे के लिए होने वाली रस्मों की झलक दिख रही है. अभीरा और अरमान अपने बच्चे का अन्नप्राशन करने के लिए तैयार दिखाई देते हैं.
देखें शो का नया प्रोमो:
लेकिन जब अभीर (अभिरा का खोया हुआ भाई) वापस आता है, तब अभिरा और अरमान की जिंदगी में और मुश्किलें आ जाती हैं. अभीर को बच्चे को मां के पास देने के लिए कहा जाता है, लेकिन वो दक्ष को अभिरा के बजाय रूही को दे देता है. टूटे हुए दिल के साथ अभिरा अरमान से सच्चाई जानने की कोशिश करती है. ऐसे में अब, दर्शकों को एक इमोशनल और थ्रिलिंग सफर देखने मिलने वाला है, क्योंकि अभिरा, अरमान और रूही की जिंदगी में बड़ा मोड़ आने वाला है.
अभिरा का टूट गया है दिल, उसे मिला धोखा
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.