'अनु की रसोई' में मस्ती, राही और प्रेम ने भी दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में सभी एक्टर्स काफी मस्ती के मूड में लग रहे हैं. अनुपमा और राही को खाने का ऑर्डर आया है जिसे पूरा करने में प्रेम उनकी मदद कर रहा है. लेकिन लगता है कि आज अनुपमा खाना बनाने के नहीं, बल्कि उसे खाने के इरादे में है.
स्टार प्लस के हिट सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की रसोई में धमाल हो रही है. सभी औरतें खाना बनाने के साथ, डांस भी कर रही हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने अनुपमा और प्रेम को 'अनु की रसोई' में मौज-मस्ती करते हुए देखा. वहां राही भी थी, जो खाने के लिए आए ऑर्डर में सभी का हाथ बटाती हुई भी दिखीं.
किचन में हुई अनुपमा की पार्टी
'अनुपमा' के सेट पर किचन का सेटअप किया गया था, जहां प्रेम, अनुपमा और राही खाने के ऑर्डर पर काम करते दिख रहे हैं. सभी लोग मन लगाकर काम कर रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में सभी एक्टर्स की मस्ती भी चालू है. अनुपमा का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली सेट पर पूरे मस्ती के मूड में दिखीं. वो वहां बन रहे खाने को भी खाती रही और उसका स्वाद लेती रहीं. सभी लोग सीन में नाचते-गाते खाना बना रहे हैं. इसी बीच राही और प्रेम की भी जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी.
आप भी देखिए 'अनुपमा' की मस्ती:
'अनुपमा' में अबतक क्या हुआ
सीरियल 'अनुपमा' में फिलहाल राही और अनुपमा की कहानी कई सारे मोड़ ले चुकी है. राही ने बा को थप्पड़ मारा, जिससे वो अनुपमा का घर छोड़कर चली जाती है. राही का मानना है कि उसने ये कदम जान-बूझकर नहीं उठाया. जिसके बाद राही रसोई में जानकी बेन के पास पहुंच जाती है, जहां जानकी बेन को पता चल जाता है कि राही के साथ कुछ हुआ है. प्रेम राही को मनाने की कोशिश करता है. वो उसे कहीं घुमाने ले जाता है ताकि उसकी परेशानी थोड़ी कम हो जाए और वो दोबारा खुश हो जाए.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.