'आत्मा बेचकर, दूसरे को धोखा देकर नहीं जी सकता' विवेक ओबरॉय ने बताया क्यों छोड़ी इंडस्ट्री
AajTak
विवेक ओबरॉय अब एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुके हैं, लेकिन एक समय वो फिल्मों में काफी काम किया करते थे. उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल के बारे में बात की है.
एक्टर विवेक ओबरॉय का सफर फिल्मों में आसान नहीं रहा. सलमान संग पंगा, ऐश्वर्या संग रिश्ता दोनों ने मिलकर उनके फिल्मी करियर को रोक दिया. लेकिन विवेक इंडस्ट्री को छोड़कर बिजनेसमैन बन चुके हैं. मगर एक एक्टर के अंदर की कसक अब तक बरकरार है. उन्होंने इस बार खास बातचीत की.
कंपनी फिल्म में लोगों को विवेक की एक्टिंग काफी पसंद आई थी. ये वो दौर था जब स्टार किड्स इंडस्ट्री में छाए रहते थे. विवेक इसके बाद कई फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन कुछ समय के बाद वो कहीं गायब हो गए थे. उन्हें कई प्रोड्यूसर्स ने काम देना बंद कर दिया था. विवेक के अपने 20 साल के फिल्मी करियर में करीब 60 फिल्में की हैं. अब विवेक दुबई में करोड़ों का बिजनेस संभालते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री एक 'असुरक्षित' जगह
विवेक ओबरॉय ने अपना ध्यान अब अपने बिजनेस को खड़ा करने में लगा लिया है, जिससे उन्हें करोड़ों का फायदा होता है. विवेक ने इसी दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अपने मुश्किल समय के बारे में भी बात की, 'मैंने 22 साल के फिल्मी करियर में करीब 67 प्रोजेक्ट्स में काम किया है लेकिन ये इंडस्ट्री बड़ी असुरक्षित जगह है. आप अच्छा काम कर रहे होंगे, अवॉर्ड्स जीत रहे होंगे और एक एक्टर के तौर पर अपना काम कर रहे होंगे लेकिन उसी पल दूसरी तरफ आपको किसी कारण से काम नहीं मिलेगा. 2007 के बाद जब मैंने शूटआउट ऐट लोखंडवाला की थी उसमें गंपथ गाना काफी वायरल हुआ था, मैंने उसके लिए अवॉर्ड्स जीते थे और मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे इसके बाद काफी काम मिलेगा. लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिला.'
विवेक ने आगे कहा, 'मैं करीब 14-15 महीना घर में बैठा था अपनी फिल्म की सक्सेस के बावजूद. 2009 के बाद से मैंने सोच लिया था कि अब मैं पूरी तरह से फिल्मों पर निर्भर नहीं रहूंगा, मैं अपने लिए अपना खुद का कुछ काम खड़ा करूंगा. मैं उस परिस्थिति में नहीं रहना चाहता था जहां सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग बैठकर मेरा भविष्य तय करें. कोई आपकी टांग खींच सके क्योंकि एक काम जिसे आपने किया वो कोई और बैठकर कंट्रोल कर रहा हो.'
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.