मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
AajTak
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
यहां बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और वहां इंडस्ट्री में खूब हलचल मच गई. सब सोच में पड़ गए कि अचानक कैसे एक्टर ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कहने का सोच लिया. आखिर हुआ क्या होगा? लोगों ने उनके पोस्ट के कई मतलब निकाले लेकिन अब विक्रांत ने खुद ही अपने कहे का असली मतलब बता दिया है.
रिटायर नहीं हो रहे विक्रांत
विक्रांत का कहना है कि सबने उन्हें कहे का गलत समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर ही किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
न्यूज 18 से बातचीत में विक्रांत ने अपनी बात का सही मतलब बताते साफ किया, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए. मैं घर को मिस करता हूं, सेहत भी ठीक नहीं चल रही है. लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत पढ़ा है.
विक्रांत ने तो साफ कर दिया कि वो शोबिज में वापसी जरूर करेंगे लेकिन कब इसका कोई हिंट नहीं दिया. फिलहाल तो फैंस उनकी आखिरी दो फिल्मों के इंतजार में हैं.
परिवार के साथ वक्ता बिताना है
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...