Uunchai Box Office: दूसरे दिन दोगुना हुआ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर की फिल्म का कलेक्शन, परिवार के साथ थिएटर्स जा रहे लोग
AajTak
बॉलीवुड के बड़े वेटरन एक्टर्स के साथ डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन बहुत लिमिटेड रिलीज के बावजूद अच्छी शुरुआत की. क्रिटिक्स और जनता की तारीफ से फिल्म की डिमांड बढ़ी है और दूसरे दिन इसने वो कमाल किया है जो 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा कोई फिल्म नहीं कर पाई.
अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी जैसे दमदार सीनियर एक्टर्स की फिल्म 'ऊंचाई' थिएटर्स में काफी धमाल कर रही है. पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है.
'ऊंचाई' को पहले दिन बहुत लिमिटेड रिलीज मिली थी और 500 से भी कम थिएटर्स में इसके करीब 1500 शोज ही चले. लेकिन क्रिटिक्स और फिल्म देखकर लौटने वाली जनता की तारीफ ने कमाल दिखाया, और फिल्म के शोज अच्छे-खासे भरे. पहले दिन 'ऊंचाई' ने बॉक्स ऑफिस पर 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसके स्क्रीन काउंट के हिसाब से काफी सॉलिड आंकड़ा था. शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं, जो बता रही हैं कि दूसरे दिन 'ऊंचाई' की कमाई शानदार हुई है.
शनिवार का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से मिला अनुमान बता रहा है कि दूसरे दिन यानी शनिवार को 'ऊंचाई' ने एक ऊंची जंप लगाईं है. फिल्म की कमाई में 100 प्रतिशत से ज्यादा उछाल आने की रिपोर्ट्स के साथ सामने आ रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इसने दूसरे दिन 3.50 करोड़ से 3.70 करोड़ रुपये तक कमाए हैं. शुक्रवार के मुकाबले देखें तो 'ऊंचाई' की कमाई शनिवार को ऑलमोस्ट दोगुनी हुई है. फाइनल आंकड़े सामने आने पर दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा हो सकता है. यानी दो दिन बाद फिल्म का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये के करीब है.
रविवार की एडवांस बुकिंग 'ऊंचाई' का क्रेज जनता में खूब देखने को मिल रहा है और रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरदार है. तीसरे दिन यानी रविवार के लिए 'ऊंचाई' ने एडवांस बुकिंग से ही 2 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. यानी शनिवार के मुकाबले रविवार को भी फिल्म की कमाई जोरदार जंप लेने वाली है. जहां एक तरफ माना जा रहा था कि अगर फिल्म 7-8 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन करती है तो इसका बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ठीकठाक माना जाएगा, वहीं अब ये 9-10 करोड़ तक पहुंचती दिख रही है.
परिवार के साथ फिल्म एन्जॉय कर रहे लोग सोशल मीडिया पर 'ऊंचाई' की तारीफ में आए पोस्ट देखकर आराम से समझा जा सकता है कि जनता को परिवार के साथ थिएटर जाने के लिए एक अच्छी फिल्म मिल गई है. 'ऊंचाई' में 3 बूढ़े हो चुके दोस्तों की कहानी है जो अपने चौथे साथी की आखिरी विश पूरी करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप का ट्रेक करते हैं. इस कहानी में एक इमोशनल अपील भी है और दोस्ती निभाने का मैसेज भी ऊपर से इसे परिवार के साथ थिएटर्स में एन्जॉय किया जा सकता है.
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'ऊंचाई बहुत पसंद आई. 2022 की बेस्ट फिल्मों में से एक. बहुत बहुत बहुत खूबसूरत. इसका एक एक सेकंड पसंद आया. इसे अपने पूरे परिवार के साथ देखिए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि इसका रनिंग टाइम थोड़ा सा कम हो सकता था लेकिन प्यार और दोस्ती को सलाम करती ये फिल्म फैमिली आउटिंग के लिए ग्रेट है.'
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.