USA vs BAN 2nd T20 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका ने मचाई खलबली, भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर बांग्लादेश को धूल चटाई, सीरीज पर कब्जा
AajTak
USA vs Bangladesh T20I series 2nd Team: अमेरिका की टीम ने बांग्लादेश को लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हरा दिया है. इस तरह अमेरिकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज में एक और मैच खेला जाना है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान मूल के अमेरिकी खिलाड़ियों का जलवा रहा है.
USA vs Bangladesh T20I series 2nd Match: अमेरिका की टीम ने बांग्लादेश को लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हरा दिया है. इस तरह अमेरिकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज में एक और मैच खेला 25 मई को जाना है. बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिकी की इस सीरीज की जीत भारत और पाकिस्तान मूल के अमेरिकी खिलाड़ियों का जलवा रहा है.
अमेरिका की क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश की टीम को अमेरिका ने सीरीज के दूसरे मैच में भी आखिरी ओवर में बांग्लादेश को पटखनी दी. 23 मई को टेक्सास (ह्यूस्टन) के प्रेयरी व्यू में हुए दूसरे मुकाबले में अमेरिका की टीम ने रोमांचक अंदाज में 6 रनों से हरा दिया.
इस तरह अमेरिका की नई नवेली इस टीम ने अनुभवी बांग्लादेश टीम को सीरीज में दूसरी बार हराया. खास बात यह रही कि अमेरिका की इस जीत में भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा. 3 मैचों की सीरीज में अब अमेरिका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
'प्लेयर ऑफ द मैच' पाकिस्तानी मूल के अली खान ने टेक्सास में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अमेरिका की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में तीन विकेट लिए. इस तरह अमेरिका ने दूसरे मैच में छह रन से जीत दर्ज की. अमेरिका ने पहले खेले हुए 144/6 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर्स खेलने से 3 गेंद पहले ही आउट हो गई.
इससे पहले 21 मई (मंगलवार) को जब अमेरिका ने पहला मैच जीता तो यह टॉप 10 टी20ई टीमों पर उनकी पहली जीत थी, इस बार अमेरिका ने एक कदम और आगे बढ़कर बांग्लादेश को मसलकर रख दिया. अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगा.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.