
US Market Technical Glitch: ये क्या? अचानक 99% फिसले इस अमेरिकी कंपनी के शेयर, फिर आया सच सामने
AajTak
Warren Buffett की कंपनी Berkshire Hathaway के शेयरों में अचानक आई गिरावट के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओर से इस शेयर में कारोबार रोक दिया गया. इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी को वजह बताया गया है.
अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दिग्गज निवेशक औऱ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में शामिल वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कंपनी Berkshire Hathaway के शेयर बुरी तरह फिसल गए और देखते ही देखते 99 फीसदी तक टूट गए. निवेशकों समेत स्टॉक एक्सचेंज भी ये देखकर हैरान रह गया. इसके बाद आनन-फानन में इस शेयर का कारोबार तक रोक दिया गया. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
99% तक फिसले वॉरेन बफे के शेयर
अरबपति वॉरेन बफे (Billionaire Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हैथवे अमेरिका की दिग्गज कंपनी हैं और इसके शेयर क्लास-A कैटेगरी में आते हैं. कंपनी में बफेट की 38 फीसदी मैजोरिटी हिस्सेदारी है. सोमवार को शेयर में कारोबार के दौरान अचानक से गिरावट आनी शुरू हुई और ये कुछ ही देर में 99 फीसदी तक गिर गया. इस मामले में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि इस शेयर में कारोबार रोक दिया गया है.
NY एक्सचेंज ने बताया- टेक्निकल गड़बड़ी
इस मामले में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने इसे तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) करार दिया है. स्टॉक की अपर एंड लोअर लिमिट से संबंधित टेक्निकल इश्यू की जांच कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी एक हफ्ते में दूसरी बार देखने को मिली है और ना केवल वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे, बल्कि Barrick Gold और Nuscale Power के स्टॉक्स में भी कुछ इसी तरह की दिक्कत पेश आई थी.
Berkshire Hathaway कंपनी का सबसे ज्यादा कारोबार अमेरिका में है. इसका बिजनेस प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस, एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रान्सपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग सेक्टर से जुड़ी हुई है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1939 में हुई थी और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने साल 1965 में बर्कशायर हैथवे को खरीदा था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.