Urvashi Rautela Photo Viral: ऋषभ पंत नहीं, फिर कौन है उर्वशी रौतेला के 'RP'? फोटो शेयर कर लुटाया प्यार
AajTak
उर्वशी रौतेला ने साउथ एक्टर राम पोथीनेनी के साथ तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में रेड रोज और हार्ट इमोजी बनाया है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक शख्स ने लिखा- देख रहे हो ऋषभ भाई. दूसरे ने लिखा- अच्छा तो ये है RP.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के पोस्ट किसी बड़ी मिस्ट्री से कम नहीं होते. उनके हर पोस्ट को क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जाता है. उर्वशी की लाइफ में दिलचस्पी रखने वाले जानना चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में RP कौन है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नई पोस्ट शेयर की है. जिसमें उनके RP ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ इंडियन एक्टर हैं.
साउथ एक्टर संग दिखीं उर्वशी उर्वशी ने साउथ एक्टर राम पोथीनेनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में राम पोथीनेनी को टैग करते हुए रेड रोज और हार्ट इमोजी बनाया है. साथ में #love #UrvashiRautela #UR1 #Rampothineni हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. कमाल की बात ये है कि उर्वशी रौतेला ने अपनी इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. #RP के साथ हार्ट इमोजी बनाया है. अब उर्वशी की इस पोस्ट का क्या मतलब समझा जाए, ये तो वो ही बेहतर बता सकती हैं. मगर कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर मजे लेने शुरू कर दिए हैं.
ट्रोल हुईं उर्वशी एक शख्स ने लिखा- देख रहे हो ऋषभ भाई. दूसरे ने लिखा- अच्छा तो ये है RP. लोग RP लिखकर भी कमेंट कर रहे हैं. शख्स लिखता है- ऋषभ भैया की याद नहीं आती अब? यूजर ने क्रिकेटर का हालचाल लेते हुए एक्ट्रेस से पूछा- ऋषभ पंत के बारे में क्या मैम? उर्वशी रौतेला के RP कौन हैं, ऋषभ पंत या राम पोथीनेनी? इसे लेकर लोगों के अलग अलग ख्याल हैं. मगर इतना जरूर है इस वक्त इस फोटो के हिसाब से राम पोथीननी ही एक्ट्रेस के RP हैं. साउथ एक्टर राम की जब इतनी चर्चा हो रही है तो क्यों ना उनके बारे में भी जान लिया जाए.
कौन हैं राम पोथीनेनी? राम पोथीनेनी तेलुगू एक्टर हैं. वे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं. राम ने अपने करियर की शुरुआत मूवी Devadasu से की थी. वे रेडी, Kandireega, Pandaga Chesko, Nenu Sailaja, Vunnadhi Okate Zindagi, Hello Guru Prema Kosame, iSmart Shankar और रेड जैसी मूवीज में दिखे हैं. राम संग उर्वशी ने जबसे फोटो शेयर की है लोग इसी सोच में हैं कि दोनों के बीच क्या कनेक्शन है?
खबरें हैं राम पोथीनेनी की एक अपकमिंग फिल्म में उर्वशी रौतेला की स्पेशल अपीयरेंस है. इसी दौरान ये फोटो ली गई. जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
उर्वशी के RP के बारे में आपका क्या ख्याल है?
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.