![UP Investor Summit: उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश, 24200 करोड़ के MoU साइन किए](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/adani_group_stock_2_1-sixteen_nine.jpg)
UP Investor Summit: उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश, 24200 करोड़ के MoU साइन किए
AajTak
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट चल रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट के पहले दिन हजारों MoU साइन हुए हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार साल 2027 तक प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है.
उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने के लिए MoU पर साइन किया है. उत्तर प्रदेश की सरकार साल 2027 तक प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. टाटा ग्रुप से लेकर रिलायंस और बिड़ला तक ने उत्तर प्रदेश में निवेश के करने का ऐलान किया है.
24200 करोड़ MOU हुए साइन
गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए 24,200 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है. अडानी समूह बहराइच, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर और हमीरपुर में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में निवेश करेगा. अडानी समूह ने लॉजिस्टिक्स में वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में 11 MoU साइन किए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य सरकार को करीब 25 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन होने की उम्मीद है.
मुकेश अंबानी ने दी सौगात
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी सौगातों से उत्तर प्रदेश सरकार की झोली भर दी है. मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने अगले चार साल के अंदर उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है. क्योंकि रिलायंस ग्रुप साल 2018 के बाद से अब तक यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. मुकेश अंबानी की मानें तो इस निवेश के जरिए अतिरिक्त 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.
टाटा ग्रुप निभाएगा अहम भूमिका
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.