![Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab038fed4d1-4-110010988-16x9.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
AajTak
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जहां एक ओर शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम नजर आए, तो वहीं अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह भागता दिखाई दिया. हम बात कर रहे हैं अडानी पावर स्टॉक (Adani Power Share) की, जो खुलने के कुछ ही देर बाद अचानक 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया. अडानी के इस शेयर में तेजी के पीछे बांग्लादेश कनेक्शन भी है, आइए जानते हैं इसके बारे में?
बाजार क्रैश, फिर भी भागा अडानी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक ये बड़ी गिरावट में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 772 अंक गिरकर 76,538 के लेवल पर, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 265 अंक फिसलकर 23,116 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन इस बड़ी गिरावट के बावजूद गौतम अडानी की कंपनी का शेयर जोरदार तेजी के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. कारोबार के दौरान Adani Power Share 4% से ज्यादा उछलकर 511.90 रुपये तक पहुंचा था.
क्या है अडानी पावर का बांग्लादेश कनेक्शन? Adani Power के शेयर में अचानक ये तेजी दरअसल, एक रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है, जिसका बांग्लादेश से कनेक्शन है. इसमें कहा गया है कि Bangladesh ने अदानी ग्रुप की कंपनी को भारत में अपने 1,600 मेगावाट के संयंत्र से आपूर्ति पूरी तरह से फिर से शुरू करने के लिए कहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दियों में बिजली की कम मांग और पेमेंट विवाद के चलते आपूर्ति आधी कर दी गई थी.
शेख हसीना के कार्यकाल में करार गौरतलब है कि गौतम अडानी ने साल 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के कार्यकाल में बांग्लादेश के साथ 25 साल का करार किया था. इसके तहत अडानी पावर झारखंड में अपने 2 अरब डॉलर के प्लांट से बिजली की आपूर्ति कर रहा है और 800 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट्स के जरिए विशेष तौर पर बांग्लादेश को बिजली बेचता है. बीते साल 31 अक्टूबर 2024 को Adani Group ने बांग्लादेश की ओर से पेमेंट में देरी के चलते बिजली की आपूर्ति घटाकर आधी कर दी थी.
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ ये शेयर अडानी पावर के शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Power MCap) भी बढ़कर 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि गौतम अडानी का ये स्टॉक बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. कंपनी के शेयर की कीमत 14 फरवरी 2020 में महज 59 रुपये के आसपास थी, जिसमें इस अवधि में 434 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. अगर रिटर्न पर गौर करें, तो अडानी पावर के शेयर ने निवेशकों को 5 साल में 728.52 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.