![2 कंपनियां... 5 दिन और ₹60000Cr की ताबड़तोड़ कमाई, रिलायंस भी रह गई पीछे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a85f66632c8--10-095517251-16x9.jpg)
2 कंपनियां... 5 दिन और ₹60000Cr की ताबड़तोड़ कमाई, रिलायंस भी रह गई पीछे
AajTak
Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों ने बीते सप्ताह ताबड़तोड़ कमाई की, तो वहीं चार कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया. इस बीच HDFC Bank और Bharti Airtel के निवेशकों ने पांच दिन में ही करीब 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.
शेयर बाजार (Stock Market) के बीता सप्ताह खासा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इसके बावजूद सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Sensex Top-10 Firms) में से छह ने ताबड़तोड़ कमाई की. महज पांच दिन के कारोबार के दौरान दो कंपनियों के निवेशकों ने ही अकेले 60000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम छाप डाली. जी हां, HDFC Bank और Bharti Airtel, जिनके मार्केट कैप में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस भी फायदे में रही है, लेकिन पिछले हफ्ते कमाई के मामले में ये इन दोनों से काफी पिछे रह गई.
HDFC बैंक ने कराई सबसे ज्यादा कमाई पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू कंबाइंड रूप से 1,18,151.75 करोड़ रुपये बढ़ गई. वहीं चार कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त में रहा. जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई, उनमें टॉप पर प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैक HDFC Bank आगे रहा. सिर्फ पांच दिन के कारोबार में ही चडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) में पैसे लगाने वालों ने 32,639.98 करोड़ रुपये कमा डाले और बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Airtel से Reliance तक को फायदा निवेशकों को फायदा कराने वाली अन्य कंपनियों के बारे में बात करें, तो भारती एयरटेल का मार्केट कैप (Bharti Airtel MCap) 31,003.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस का एमकैप 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये, जबकि इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये हो गई. Reliance Market Cap में 2,977.12 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 17,14,348.66 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ICICI Bank MCap 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
SBI से TCS तक ने कराया घाटा दूसरी ओर अपने निवेशकों का नुकसान कराने वाली कंपनियों के बारे में बात करें, तो बीते सप्ताह सबसे तगड़ा झटका आईटीसी लिमिटेड ने दिया. ITC Market Cap 39,474.45 करोड़ रुपये घटकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा HUL MCap 33,704.89 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,55,361.14 करोड़ रुपये रह गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 25,926.02 करोड़ रुपये टूटकर 6,57,789.12 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS Market Value में 16,064.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये कम होकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये रह गई.
रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी Sensex की टॉप-10 कंपनियों में सबसे वैल्यूएबल कंपनी के तौर पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का जबदबा कायम है और ये पहले पायदान पर काबिज है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.