![आज जीत-दिवा लेंगे सात फेरे... अहमदाबाद में होगी शादी, 300 मेहमानों की लिस्ट तैयार!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a582eb80a71-20250206-063907289-16x9.jpg)
आज जीत-दिवा लेंगे सात फेरे... अहमदाबाद में होगी शादी, 300 मेहमानों की लिस्ट तैयार!
AajTak
गौतम अडानी के बेटे की शादी में कई मेहमान शामिल हो रहे हैं. ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं. जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी.
देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी (Jeet Adani Marriage) आज यानी 7 फरवरी को होने जा रही है. जीत अडानी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है. जनवरी 2025 में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद इस शादी को कंफर्म किया था. तभी से यह शादी चर्चा का बिषय बनी हुई है.
जीत अडानी की शादी में आने वाले गेस्ट गौतम अडानी के बेटे की शादी में कई मेहमान शामिल हो रहे हैं. ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं. जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी, जिसमें ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. इसके बारे में खुद गौतम अडानी ने कंफर्मेशन दिया है, जबकि इससे पहले कहा जा रहा था कि जीत अडानी की शादी में देश-दुनिया से बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
आएंगे 300 मेहमान
पिछले महीने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अडानी ने कहा था कि मेरी परवरिश और काम करने का तरीका एक आम मजदूर वर्ग के व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह में होगा. इसमें ज्यादा हस्तियां शामिल नहीं होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अभी तक अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है.
कहां होगी जीत अडानी की शादी? जीत अडानी और दिवा शाह का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी से ही शुरू है. जबकि विवाह समारोह आज यानी 7 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाला है. यह शादी साधारण तरीके से होगी.
शादी से पहले 'मंगल सेवा' का संकल्प जीत-दीवा ने नए सफर की शुरुआत करने से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दिव्यांग बहनों और नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों की मदद के लिए 'मंगल सेवा' कार्यक्रम का ऐलान किया. शादी से दो दिन पहले ही बुधवार को Jeet Adani ने ऐसे 21 नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा एक नेक पहल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.