![आज भी नहीं संभला शेयर बाजार, Trump के 'टैरिफ टेरर' का दिखा बड़ा असर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aaded164be0-20250211-112323139-16x9.jpg)
आज भी नहीं संभला शेयर बाजार, Trump के 'टैरिफ टेरर' का दिखा बड़ा असर
AajTak
Stock Market में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है. सुस्त शुरुआत के बाद जहां बीएसई के सेंसेक्स ने 350 अंकों से ज्यादा का गोता लगा दिया, तो वहीं एनएसई निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ टेरर का असर कम होता नहीं दिख रहा है और इसके चलते बाजार संभलता नजर नहीं आ रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) रेड जोन में ओपन हुआ और शुरुआती सुस्ती देखते ही देखते तेज गिरावट में तब्दील हो गई. महज घंटेभर के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं देखते ही देखते 100 अंक से ज्यादा फिसल गया.
शेयर बाजार की खराब शुरुआत सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. BSE Sensex 77,384.98 के लेवल पर ओपन होने के बाद अचानक तेज गिरावट लेते हुए 76,931.77 के लेवल पर आ गया. दूसरी ओर NSE Nifty ने भी 23,383.55 के लेवल पर ओपनिंग की और कुछ ही देर में 120 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,261.25 पर कारोबार करता हुआ नजर आया. बीते कारोबारी दिन भी दोनों इंडेक्स दिनभर रेड जोन में कारोबार करते हुए अंत में गिरावट के साथ बंद हुए थे.
ट्रंप टैरिफ का दबाव नहीं हो रहा कम अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने पद संभालने के साथ ही टैरिफ वॉर (Tariff War) छेड़ दिया है. बीते सप्ताह उनके द्वारा किए गए एक ऐलान से भारतीय कारोबारी जगत में भी चिंता बढ़ गई. दरअसल, उन्होंने अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है. बता दें कि इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों का भी अमेरिका में बड़ा कारोबार है और देश से अमेरिका को हर साल अरबों डॉलर का स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात किया जाता है.
इसके चलते न केवल इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर, बल्कि शेयर बाजार पर भी दबाव दिख रहा है. Tata Steel, JSW Steel, Nalco से लेकर इस सेक्टर से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और मंगलवार को ये सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में गिरावट के बीच बिखरे ये 10 शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा बिखरने वाले शेयरों पर गौर करें, तो खबर लिखे जाने तक लार्जकैप कैटेगरी में Zomato Share (4.56%), PowerGrid Share (2.05%), Kotak Bank Share (2%) और Tata Motors Share (1.90%) टूटकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Nam-India Share (5.02%), Thermax Share (4.83%), Emami Ltd Share (4.67%) और IREDA Share (4.20%) फिसलकर ट्रेड कर रहा था.
स्मॉलकैप कैटेगरी की कंपनियों में सबसे ज्यादा टूटने वाला स्टॉक Alicon Share था, जो 16.05% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा NGL Fine Share में 13.19% की गिरावट देखने को मिली.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.