![Donald Trump का ये एक ऐलान... बाजार में मच गया कोहराम, टाटा समेत ये 5 शेयर धाराशायी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a9ac3de1f77-25-103520329-16x9.jpg)
Donald Trump का ये एक ऐलान... बाजार में मच गया कोहराम, टाटा समेत ये 5 शेयर धाराशायी
AajTak
Trump Tariff Impact On These Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी ट्रेड पॉलिसी के तहत एक और बड़ा ऐलान किया है और अमेरिका में स्टील व एल्यूमिनियम आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसका सीधा असर इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों पर दिखा है.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर शुरू कर दी. Donald Trump ने पहले चीन, मेक्सिको और कनाडा को निशाने पर लिया, तो अब एक नया ऐलान किया है, जिससे कई भारतीय कंपनियों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्यूमिनियम आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों Tata Steel, JSW Steel और Steel Authority Of India के शेयरों पर असर पड़ा है और ये सोमवार को धराशायी नजर आ रहे हैं.
स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर 25% टैरिफ! सबसे पहले बताते हैं कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच क्या नया ऐलान किया है. तो बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है और कहा है कि यह उनकी ट्रेड पॉलिसी में एक और बड़ा कदम होगा. डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, वह मंगलवार या बुधवार को इस टैरिफ का ऐलान करेंगे, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे. इस खबर से न केवल भारत, बल्कि इस सेक्टर से जुड़े अन्य देशों की भी चिंता बढ़ा दी है.
हालांकि, अमेरिका के स्टील आयात में सबसे बड़ा रोल कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको का है, लेकिन स्टील और एल्यूमिनियम सेक्टर की भारतीय कंपनियों का भी अमेरिका में बड़ा कारोबार है और ट्रंप के ऐलान के बाद इनकी भी चिंता बढ़ गई है. भारत अमेरिका को हर साल अरबों डॉलर का स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात करता है.
बाजार के साथ टूटे टाटा स्टील और SAIL के शेयर Donald Trump के ऐलान के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम सा मचा नजर आया. गिरावट के साथ खुलने के बाद बीएसई का सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के आसपास 662 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था, एनएसई का निफ्टी करीब 200 अंक फिसल गया था.
इस बीच स्टील और एल्यूमिनियम सेक्टर से जुड़ी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये गिरावट के साथ 138.10 रुपये पर खुला और देखते ही देखते करीब 4 फीसदी फिसलकर 133 रुपये पर आ गया. इसके अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का शेयर (SAIL Share) 109 रुपये पर खुलने के बाद 105 रुपये पर आ गया. इसमें 4.50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
वेदांता और Nalco शेयर भी फिसला स्टील और एल्यूमिनियम सेक्टर से जुड़ी अन्य भारतीय कंपनियों की बात करें, तो अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड का शेयर (Vedanta Share) भी सोमवार को खुलने के साथ ही भरभराकर टूटा. कंपनी का स्टॉक 454 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 4.60 फीसदी तक गिरकर 433 रुपये पर आ गया. इस गिरावट के बीच कंपनी का मार्केट कैप भी फिसलकर 1.70 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) का शेयर भी 4 फीसदी की गिरावट लेकर 192.57 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.