![Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab40646d2dd-20250210-105311675-16x9.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
AajTak
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के बीच डर गहराता जा रहा है. ये गिरावट ऐसी है, जो बिना कोई ठोस वजह के आ रही है. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप के शेयर तेजी से गिर रहे हैं. हालांकि लार्ज कैप भी गिरावट में पीछे नहीं है. ज्यादातर लार्ज कैप स्टॉक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 10 से 15 फीसदी तक करेक्ट हो चुके हैं.
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं. सिर्फ आज Sensex 1018.20 अंक या 1.32 फीसदी टूटकर 76,293.60 पर बंद हुआ. Nifty 23071.80 पर था, जिसमें 309.80 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट आई.
पांच दिन में 18.64 लाख करोड़ डूबे FPI की ओर से मार्केट में हर दिन बिकवाली किया जाना भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह मानी जा रही है. विदेशी निवेशकों ने साल 2025 में अब तक 88139 करोड़ रुपये की निकासी की है, जो इस बात की नई आशंका है कि मिडकैप और स्मॉलकैप पॉकेट्स में तेज गिरावट एसआईपी प्रवाह को प्रभावित कर सकती है, जिससे बाजार में और भी घबराहट होगी. वहीं पिछले पांच दिन के दौरान बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन से 18,63,747 करोड़ रुपये घट गए हैं.
इन 7 कारण से टूट रहा शेयर बाजार
एक्सपर्ट्स का क्या है मानना? मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा कि आगे चलकर सरकार की ओर से खर्च कम किए जाने की संभावना और अब तक के निराशाजनक अर्निंग परफॉर्मेंस के कारण मूड पहले से ही निराशाजनक है, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता पैदा हो गई है और वे अपनी इक्विटी होल्डिंग्स को बेचने के लिए प्रेरित हुए हैं.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी मार्केट पॉलिसी और शुल्कों को लेकर जारी अनिश्चितता, घरेलू आर्थिक विकास की चिंताएं और FII की लगातार बिकवाली से बाजार की धारणा कमजोर हो रही है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.