50 लाख रुपये के लोन पर बचेंगे 1.79 लाख, RBI की ब्याज कटौती के बाद इन लोगों की हुई मौज!
AajTak
फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया गया था. अब एमपीसी बैठक में सर्वसम्मति से ब्याज दर को कम करने का फैसला लिया है. ब्याज दर में कटौती का ऐलान होने के बाद आम आदमी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिलने की उम्मीद है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती कर दी है. रेपो रेट में यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट की की गई है, जिस कारण अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ऐलान किया कि अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया गया था. अब एमपीसी बैठक में सर्वसम्मति से ब्याज दर को कम करने का फैसला लिया है. ब्याज दर में कटौती का ऐलान होने के बाद आम आदमी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिलने की उम्मीद है. RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अगर आपका बैंक भी कटौती करता है तो आपकी ईएमआई घटेगी. अगर आपने 50 लाख रुपये का लोन लिया है तो आइए जानते हैं आप कितने रुपये बचा सकते हैं?
50 लाख के लोन पर कितने बचेंगे?
अगर किसी ने 50 लाख रुपये का होम लोन 8.50 फीसदी ब्याज पर 20 साल के लिए लिया है तो उसे हर महीने 43,391 रुपये ईएमआई देनी पड़ रही होगी. बैंक के 25 बेसिस पॉइंट ब्याज दर कम करने के बाद यह मंथली ईएमआई 42,603 रुपये हो जाएगी. यानी कि हर महीने 788 रुपये बचेंगे.
कैसे बचेंगे 4.35 लाख रुपये?
मान लीजिए आपने 20 साल के लिए लोन लिया है, जिसमें से 1 साल तक आपने लोन भरा है और अब 19 साल का वक्त बचा है यानी अभी 228 महीने तक आपको ईएमआई देनी होगी.
Petrol-Diesel Price Today: 74 डॉलर हुआ कच्चे तेल का रेट, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 74.79 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 06 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.