UP Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, तोड़ा वादा, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला
AajTak
शुरुआती नतीजों में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा से यूपी के सीएम बनने वाले हैं. ऐसे में क्या अब केआरके भारत छोड़ेगे? ये सवाल पूछकर कई लोग ट्विटर पर केआरके के मजे ले रहे हैं. यूजर के एक सवाल पर KRK ने इसका जवाब दिया है.
केआरके (KRK) का 17 फरवरी 2022 को किया एक ट्वीट तो आपको याद ही होगा. इस ऐतिहासिक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने बड़ा वचन लिया था. कहा था कि यूपी इलेक्शन में योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो इंडिया कभी नहीं लौटेंगे. अब चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद केआरके का ये दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है.
क्या देश छोड़ेंगे KRK? दिया जवाब
शुरुआती नतीजों में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोबारा से यूपी के सीएम बनने वाले हैं. ऐसे में क्या अब केआरके भारत छोड़ेगे? ये सवाल पूछकर कई लोग ट्विटर पर केआरके के मजे ले रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर के सवाल पर अब केआरके ने चुप्पी तोड़ी है. सबसे मजेदार बात ये है कि केआरके ने अपने वचन को जुमला बता दिया है. आरजे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह ने पूछा- हाहाहा केआरके ये क्या हो गया यूपी में?
Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश?
Bhai Inhone 15 Lakh Ko Jumla Kah diya, Toh main Bhi Ek promise Ko Toh Jumla Kah Hi Sakta Hun. Waise main Bahar Hi Hun Toh Shayad Aisa Kuch Karna Nahi Padega.🤪 https://t.co/lEH1TjCxsP
जवाब में केआरके ने लिखा- भाई इन्होंने 15 लाख का जुमला कह दिया, तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं. वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा. केआरके की इस बात का जवाब देते हुए प्रीतम सिंह ने लिखा- हाहाहाहा आप कमाल हो भाई. ये बात की तो गारंटी है मैं क्या और बाकी क्या अगर आप ट्विटर पर नहीं हो ना तो ट्विटर बोरिंग है. वैसे ये बात तो माननी पड़ेगी कि केआरके के बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बोरिंग लगने लगेंगे.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.