![Ukraine Attack: रूस के इन बिजनेसमैन को भारी नुकसान, 24 घंटे में उड़ गई 90 बिलियन डॉलर दौलत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202202/putin_0-sixteen_nine.jpg)
Ukraine Attack: रूस के इन बिजनेसमैन को भारी नुकसान, 24 घंटे में उड़ गई 90 बिलियन डॉलर दौलत
AajTak
हमले के बाद अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया. इन प्रतिबंधों के दायरे में रूस के कई बैंक, बड़ी कंपनियां और बिजनेसमैन भी लाए गए हैं. अमेरिका ने रूस के इन अरबपतियों को पुतिन का इनर सर्किल करार दिया है. इन घटनाक्रमों से रूस के अरबपतियों को बीते दिनों में दौलत के भारी-भरकम नुकसान का सामना करना पड़ा है.
यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने टॉप बिजनेसमैन के साथ क्रेमलिन में मुलाकात की. पुतिन के साथ इस बैठक में रूस के कम से कम 13 अरबपति शामिल हुए. इनमें रूस के सबसे अमीर व्यक्ति वाजित एलेकपेरोव (Vagit Alekperov) के अलावा प्योतर एवेन (Pyotr Aven), आंद्रेई बोकारेव (Andrei Bokarev), आंद्रेई गुरिएव (Andrei Guriev), मिखाईल गुत्सेरिएव ( Mikhail Gutseriev), सुलेमान केरिमोव (Suleiman Kerimov), आंद्रेय मेलनिचेन्को (Andrey Melnichenko), लियोनिड मिखेलसन (Leonid Mikhelson), अलेक्सेई मोरदाशोव (Alexey Mordashov), वादिम मोशकोविच (Vadim Moshkovich), व्लादिमिर पोतानिन (Vladimir Potanin), दमित्रि पम्पयान्सकी (Dmitry Pumpyansky) and व्लादिमिर येवतुशेनकोव (Vladimir Yevtushenkov) भी मौजूद रहे. पुतिन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर इन अरबपतियों से कहा कि जो हो रहा है, वह अपरिहार्य था. हमारे पास इसके अलावा और कोई उपाय ही नहीं था.
रूस ने जैसे ही यूक्रेन पर हमला किया, दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली शुरू हो गई. रूस के शेयर बाजार मॉस्को एक्सचेंज में बिकवाली के डर से पहले ट्रेड को ही सस्पेंड कर दिया गया. बाद में जब मार्केट खोला गया तो करीब-करीब 50 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा हमले के बाद अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया. इन प्रतिबंधों के दायरे में रूस के कई बैंक, बड़ी कंपनियां और बिजनेसमैन भी लाए गए हैं. अमेरिका ने रूस के इन अरबपतियों को पुतिन का इनर सर्किल करार दिया है. इन घटनाक्रमों से रूस के अरबपतियों को बीते दिनों में दौलत के भारी-भरकम नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा रूस की मुद्रा रूबल के डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ जाने से भी नुकसान हुआ है.
फोर्ब्स के एक ताजा आकलन के अनुसार, रूस के करीब 116 अरबपतियों को 16 फरवरी से अब तक करीब 90 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. फोर्ब्स के अनुसार, क्रेमलिन की बैठक में कम से कम 5 ऐसे अरबपति भी मौजूद थे, जिनकी दौलत 1-1 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिरी है. ऐसे बिजनेसमैन में एलेकपेरोव, मिखेलसन, मोरदाशोव, पोतानिन और केरिमोव शामिल हैं. फोर्ब्स का कहना है कि ये अरबपति यूक्रेन पर हमले के कारण सबसे ज्यादा नुकसान में हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.