
UK New Rule: 100 कंपनियों ने अपनाया 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी, कर्मचारियों में गजब का जोश!
AajTak
ब्रिटेन में कंपनियां चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी के फॉर्मूले को लागू करने लगी हैं. इसके लिए कर्मचारियों के वेतन में भी किसी तरह की कटौती नहीं की जा रही है. हफ्ते में चार दिन काम के समर्थकों ने कहा कि इससे कंपनियों के उत्पादन में सुधार होगा.
ब्रिटेन में 100 कंपनियों ने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन छुट्टी और चार दिन काम की पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इसके लिए कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है. कंपनियों को उम्मीद है कि सप्ताह में चार दिन काम और तीन छुट्टी के अभियान से वे देश में बदलाव लाने में सक्षम होंगे. ब्रिटेन की ये 100 कंपनियां मिलकर लगभग 2600 कर्मचारियों को रोजगार देती है. सप्ताह में चार दिन काम के समर्थकों ने कहा कि इससे कंपनियों के उत्पादन में सुधार होगा.
क्या होगा फायदा?
द गार्जियन के अनुसार, उन्होंने तर्क दिया है कि चार दिनों का वर्किग वीक कंपनियों को प्रोडक्शन सुधारने और समान काम को कम समय में पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा. इस पॉलिसी को जल्दी अपनाने वाली कंपनियों ने कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए एक शानदार तरीका पाया है. 100 कंपनियों में से यूके की दो सबसे बड़ी फर्म एटम बैंक और ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी एविन ने चार दिन वर्किंग को अपनाने के लिए साइन कर दिए हैं. दोनों कंपनियों के ब्रिटेन में 450 से अधिक कर्मचारी हैं. उन्हें कथित तौर पर फोर डे वर्किंग की मंजूरी दे दी गई है.
परिवर्तनकारी पहल
द गार्जियन से बात करते हुए, एविन के मुख्य कार्यकारी एडम रॉस ने कहा कि नए कामकाजी पैटर्न पर स्विच करना इतिहास में हमने सबसे परिवर्तनकारी पहलों में से एक है, जिसे हमने देखा है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान हमने न केवल कर्मचारी वेलफेयर बढ़ोतरी देखी है बल्कि इसके साथ हमारे कंज्यूमर सर्विस और रिलेशन भी बेहतर हुए हैं.
6 महीने का पायलट प्रोग्राम

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.