
UBS-Credit Suisse: इस बैंक के मर्जर के बाद सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा, जल्द मिल सकता है नोटिस
AajTak
2008 के वित्तीय संकट के बाद से क्रेडिट सुइस पहला प्रमुख वैश्विक बैंक था, जिसे इमरजेंसी लाइफलाइन दी गई. बैंक की आर्थिक बदहाली के बाद (USB) ने क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था.
यूरोपीय बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse Bank) की UBS में विलय की प्रक्रिया में बैंकर्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मर्जर की प्रक्रिया में UBS ग्रुप AG सैकड़ों नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है.
इस साल मार्च में क्रेडिट सुइस दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था. तब बैंक को संकट से उबारने के लिए UBS सामने आाया था और 3 बिलियन-फ्रैंक (3.5 बिलियन डॉलर) में क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करने का फैसला किया था. इसके अलावा USB क्रेडिट सुइस के 5.4 अरब डॉलर के घाटे को भी स्वीकार करने के लिए भी तैयार हुआ था.
कितने कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी?
HandelsZeitung ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा कि UBS के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोटी ऑपरेशन में दोहराव को खत्म करने के लिए तेजी से काम करना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, निकट भविष्य में क्रेडिट सुइस के सैकड़ों निवेश बैंकरों को नौकरी से निकाला जा सकता है. स्विस वीकली ने कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हो रहा है और आने वाले दिनों में सैकड़ों क्रेडिट सुइस बैंकरों को नोटिस मिलेंगे.
गौरतलब है कि स्विस मीडिया ने दुनिया भर में 30,000 से 35,000 नौकरियों में कटौती का अनुमान लगाया है. पिछले साल के अंत में दोनों बैंकों के पास दुनिया भर में लगभग 1,20,000 कर्मचारी थे, जिनमें स्विट्जरलैंड के 37,000 कर्मचारी शामिल थे. इससे पहले UBS ने कहा था कि वह लागत कम करने और तालमेल बैठाने के लिए नौकरियों में कटौती करेगा.
क्रेडिट सुइस-यूबीएस अधिग्रहण

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.