
Twitter में आज से छंटनी, Elon Musk ने ऑफिस में लगवाया ताला, कर्मचारियों से कहा- मेल आते ही समझ जाना!
AajTak
छंटनी की प्रक्रिया की वजह से कंपनी आज अपने कार्यालयों को अस्थाई रूप से बंद कर देगी, और कर्मचारियों की एंट्री को कुछ समय के लिए रोक दी जाएगी. ताकि किसी तरह का हंगामा न हो. कर्मचारियों को उनकी स्थिति के बारे में मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी.
ट्विटर (Twitter) को खरीदते ही Elon Musk ने जिस कदम का सबसे पहले संकेत दिया था, उसकी शुरुआत आज से हो गई है. दरअसल ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है. कर्मचारियों को मेल करके इसकी जानकारी दी जाएगी. इस बात का खुलासा कंपनी के एक आंतरिक मेल हुआ है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है, उन्हें बारी-बारी से मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी अस्थाई रूप से अपने कार्यालयों को बंद कर देगी और कर्मचारियों की एंट्री कुछ समय के लिए रोक दी जाएगी. ताकि किसी तरह का हंगामा न हो. कर्मचारियों को उनकी स्थिति के बारे में आज सुबह से ही मेल के जरिये जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी.
यही नहीं, बड़े पैमाने पर छंटनी के कारण, ट्विटर अस्थाई रूप से ऑफिस को बंद कर देगा और कर्मचारियों के पास मौजूद सभी बैज एक्सेस को रद्द कर देगा. कंपनी कहना है कि इससे कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहकों के डेटा को सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है.
लागत में कटौती के लिए बड़ी तैयारी
दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसके तहत 3000 से ज्यादा या करीब आधे ट्विटर इंक के कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. हालांकि पिछले दिनों ब्लूमबर्ग ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया था कि एलन मस्क ने लागत में कटौती के लिए Twitter Inc. में लगभग 3,700 नौकरियों में कटौती करने का प्लान तैयार किया है.
बोर्ड डायरेक्टर्स को किया बाहर

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.