Test Cricket: ‘कम हो जाएगा टेस्ट क्रिकेट..’, टी-20 के बढ़ते क्रेज़ से चिंतित ICC चीफ
AajTak
टेस्ट क्रिकेट को लेकर आईसीसी चीफ ने चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि जिस तरह अलग-अलग देशों में लीग बढ़ रही हैं, उसका असर द्विपक्षीय सीरीज़ पर पड़ सकता है.
लॉर्ड्स में इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस बीच टेस्ट मैच के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. आईसीसी के चीफ ग्रेग बार्कले ने बयान दिया है कि आने वाले दिनों में टेस्ट मैचों की संख्या कम हो सकती है.
ग्रेग बार्कले ने एक कार्यक्रम में बयान दिया कि डोमेस्टिक लीग की संख्या लगातार हर देश में बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट पर काफी असर पड़ेगा और हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे चीज़ों में बैलेंस बनाया जाए.
आईसीसी चीफ का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो इसका काफी बड़ा असर पड़ेगा. क्योंकि जिन क्रिकेट नेशन को द्विपक्षीय सीरीज़ की वजह से कुछ पैसा मिलता है, उनको अब कोई मदद नहीं मिल पाएगी. साथ ही ऐसी टीमों को बड़े देशों के खिलाफ खेलने को नहीं मिल पाएगा, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले 10-15 साल में हम देखेंगे कि टेस्ट क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ेगा और हमें कम टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वाइट बॉल क्रिकेट या टी-20 क्रिकेट ही भविष्य है, हर देश इसी ओर चल पड़े हैं. इसी ओर फैन्स का भी रुख है और ब्रॉडकास्टर्स का ध्यान भी यहां है, क्योंकि यहां से ही पैसा आ रहा है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में अलग-अलग देशों में लीग शुरू हुई हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो अभी यह दो महीने तक चलता है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में यह भी तीन महीने का हो जाएगा. ऐसे में आईसीसी को इंटरनेशनल क्रिकेट के शेड्यूल में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.