![Tesla की फैक्टरी को लेकर Elon Musk की बड़ी घोषणा, Ola के भाविश ने ऐसे ली चुटकी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/elon_bhavish-sixteen_nine.jpg)
Tesla की फैक्टरी को लेकर Elon Musk की बड़ी घोषणा, Ola के भाविश ने ऐसे ली चुटकी
AajTak
एलन मस्क लंंबे समय से भारत में टेस्ला की कार को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए वह सरकार से आयात शुल्क में छूट चाहते हैं. भारत सरकार टेस्ला को कई मंचों से साफ कर चुकी है कि उन्हें अगर इंडिया में अपनी कार बेचनी है तो उसका उत्पादन यहीं करना होगा. चीन में बनी कार यहां नहीं बिकेगी.
टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कार इंडिया आएगी या नहीं आएगी, इसे लेकर अब कंपनी के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इसकी जानकारी दी, बाद में Ola Electric के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने चुटकी ली.
पूछा था-कब लगा रही इंडिया में प्लांट मधु सूदन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से टेस्ला के इंडिया में प्लांट लगाने को सवाल किया था. इसके जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया-टेस्ला उस जगह पर अपना कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां उसे पहले कार को बेचने और सर्विस देने की अनुमति ना मिले.
दरअसल एलन मस्क का ये बयान बहुत मायने रखता है. वह लंबे समय से भारत में टेस्ला की कार को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए वह सरकार से आयात शुल्क में छूट चाहते हैं. भारत सरकार टेस्ला को कई मंचों से साफ कर चुकी है कि उन्हें अगर इंडिया में अपनी कार बेचनी है तो उसका उत्पादन यहीं करना होगा. चीन में बनी कार यहां नहीं बिकेगी. आयात शुल्क में छूट की जगह सरकार उन्हें PLI Scheme का फायदा उठाने के लिए भी कह चुकी है.
इसे भी देखें : अगर घटा टैक्स, तो इंडिया में इतनी सस्ती मिलेंगी Tesla की कारें... अभी 60 से 100% तक लगता है टैक्स
भाविश अग्रवाल ने ली चुटकी एलन मस्क के इस बयान पर ओला इलेक्ट्रिक के भाविश अग्रवाल ने चुटकी ली. उन्होंने रीट्वीट करते हुए एलन मस्क से कहा-Thanks, but no Thanks!
पहले किया था 'चुनौतियों' वाला ट्वीट इससे पहले एक भारतीय यूजर @PPathole ने जनवरी में Elon Musk से इस बारे में सवाल पूछा था. यूजर ने टेस्ला के एक मॉडल की फोटो के साथ पूछा था कि क्या भारत में Tesla की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट है? यूजर ने कहा था कि टेस्ला की कारें काफी अच्छी हैं और उन्हें दुनिया के हर कोने में मौजूद होना चाहिए. Tesla के फाउंडर एंड सीईओ Elon Musk ने इसका जवाब दिया था कि भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार के साथ मिलकर इनका समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.