Team India New Head Coach: ना लैंगर, ना फ्लेमिंग, ये विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया के कोच बनने की रेस से OUT... गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे, Inside Story
AajTak
India Cricket Team New Head Coach: देसी या विदेशी...? भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच देसी होगा या विदेशी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम का कोच बनने का दावेदार कौन है? राहुल द्रविड़ की जगह आखिर कौन लेगा?
Team India Head Coach Update: रिकी पोटिंग, जस्टिन लैंगर, एंडी फ्लॉवर ये वो पूर्व खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर टीम इंडिया का कोच बनने से मना कर दिया है. वहीं, स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO काशी विश्वनाथन ने बड़ा दावा किया है कि वह इस पद को शायद ना संभाले. यहां ध्यान रहे कि ये सभी वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में किसी ना किसी फ्रेंचाइजी में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा... क्या कोई देसी सूरमा ही राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 मई को सोशल मीडिया के जरिए नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. वैसे BCCI आवेदन के लिए 27 मई आखिरी तारीख (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच कौन होगा. हालांकि अब तक देखा जाए तो कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है, ऐसा क्यों हैं तो इसके पीछे कई वजह हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे देखा जाए तो सबसे आगे नाम गौतम गंभीर का चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि गौतम गंभीर से BCCI ने खुद ही संपर्क किया था कि वह कोच बनने के लिए आवेदन करें. हालांकि गौतम गंभीर ने इस बात पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.
गंभीर ने भले ही स्पेशलिस्ट कोच के तौर पर काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर जो काम किया है, वह वाकई नोटिस करने वाला है. इस बार उनकी मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है, इससे पहले कोलकाता ने 2021 में फाइनल खेला था.
वहीं, गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मेंटर बनने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम में यही जिम्मेदारी निभा चुके हैं. जब तक वो LSG में रहे दोनों ही बार 2022 और 2023 में टीम ने प्लेऑफ मुकाबलों में जगह बनाई. यानी एक बात तो तय है कि गंभीर ने बतौर मेंटर आईपीएल में जिस भी टीम का साथ पकड़ा है, उसने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है.