Team India: अभी नहीं तो कभी नहीं... टीम इंडिया के पास खिताबी सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका, 15 महीने में मिलेंगे 3 मौके!
AajTak
टीम इंडिया के लिए अगले 15 महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. इन 15 महीनों में तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है. भारतीय टीम की सबसे पहली परीक्षा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी, जो वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. वहीं भारतीय टीम ने वाइजैग (विशाखापत्तनम), राजकोट और रांची टेस्ट मैच में धांसू जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है.
इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कोई आराम नहीं मिलने जा रहा है. इस सीरीज की समाप्ति के कुछ ही दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो जाएगा. आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा. देखा जाए तो अगले 15 महीने भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है. इन 15 महीनों में तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है.
भारतीय टीम की पहली बड़ी परीक्षा होने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाली है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान... जानें कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारत टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगा. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ रखा गया है. पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम सुपर-6 स्टेज तक आराम से पहुंच जाएगी. उसके बाद भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.