Tata ग्रुप की इस कंपनी के निवेशकों की मौज, एक हफ्ते में कमाए करोड़ों, यहां पहुंचा मार्केट कैप
AajTak
Stock Market में तेजी से बीएसई में लिस्टेड टॉप कंपनियों के शेयर होल्डर्स की जबरदस्त कमाई हो रही है. 62,293.64 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने वाले Sensex ने इससे पहले 19 अक्टूबर 2021 को 62,245 के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था.
शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से नौ कंपनियां फायदे में रहीं. इनके कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में (Market Cap) में 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान IT कंपनियों का जलवा कायम रहा और अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कराया. इसके साथ ही इन्फोसिस (Infosys) के निवेशकों ने भी ताबड़तोड़ कमाई की.
Sensex ने बीते हफ्ते रचा इतिहास पिछले सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 630.16 अंक या 1 फीसदी की बढ़त में रहा. गुरुवार को सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई छुआ था. दिनभर के कारोबार के दौरान Sensex 900 अंक तक उछला था और नए रिकॉर्ड स्तर 62,405.33 को छू लिया था. हालांकि, कारोबार के अंत में यह 62,272.68 के स्तर पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स में ये तेजी आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी देखने को मिली और यह इंडेक्स 62,293.64 अंक के हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ.
मुनाफे में टॉप पर टाटा-इन्फोसिस-रिलायंस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते सप्ताह 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा Infosys का मार्केट कैप उछाल के साथ 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हफ्तेभर में ही इंफोसिस के निवेशकों की संपत्ति में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दोनों आईटी दिग्गजों के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरहोल्डर्स की भी बल्ले-बल्ले रही. RIL MCap 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को फायदा मुनाफे में रहने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी शामिल रही. इसकी मार्केट वैल्यू बीते सप्ताह 12,535.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,95,997.32 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप (ICICI Bank MCap) 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल (Airtel) का 5,451.97 करोड़ रुपये की तेजी लेते हुए 4,71,094.46 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये, एचडीएफसी (HDFC) का 2,674.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,87,908.63 करोड़ और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,034.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,01,523.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Adani की कंपनी के निवेशक मायूस एक ओर जहां बीएसई लिस्टेड टॉप-10 फर्मों (BSE Top-10 Firms) में से 9 के शेयरहोल्डर्स को फायदा हुआ. वहीं तेजी के इस दौर में एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Asia's Richest Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज के मार्केट कैप (Adani Enterprises MCap) में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का एमकैप 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया. मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले पायदान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का नाम आता है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.