
Tata की कंपनी का कमाल... 5 दिन में शेयरहोल्डर्स ने छाप डाले ₹67000 करोड़!
AajTak
Top-10 Sensex Firms : शेयर बाजार में बीते सप्ताह सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में जोरदार उछाल आया है. इनमें TCS-Infosys सबसे आगे रही, जबकि Reliance और ICICI Bank के निवेशकों ने भी खूब कमाई की.
बीता सप्ताह टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) के निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त में रहा, तो वहीं Sensex की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में जोरदार उछाल आया. इस बीच सबसे ज्यादा मुनाफा टीसीएस के शेयर होल्डर्स को हुआ और उन्होंने महज पांच दिनों में ही 67000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.
दो दिग्गज IT कंपनियां कमाई कराने में अव्वल पिछले सप्ताह Sensex Top-10 Firms में से सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में संयुक्त रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में सबसे आगे देश की नंबर-1 और नंबर-2 आईटी कंपनियां रहीं. जी हां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस के निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसे छापे, इसके अलावा Reliance से लेकर ICICI Bank तक निवेशकों को फायदा हुआ है.
TCS शेयर में भी आया जबरदस्त उछाल बात करें टीसीएस के निवेशकों की, तो पिछला सप्ताह उनके लिए कमाई कराने वाला साबित हुआ. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टीसीएस का शेयर (TCS Share) 2.77 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 4,414.20 रुपये पर पहुंचकर क्लोज हुआ. शेयर में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप (TCS MCap) पर भी पड़ा और 15.99 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो बीते सप्ताह के पांच दिनों में टीसीएस के निवेशकों की दौलत में 67,477.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
Infosys निवेशकों की भी मौज टीसीएस के बाद कमाई कराने में अव्वल रही आईटी फर्म इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Infosys Market Cap) 36,746.21 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7,72,023.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल के निवेशक भी मौज में रहे और कंपनी का मार्केट कैप (Airtel MCap) उछलकर 8,45,123.87 करोड़ रुपये. कंपनी में पैसे लगाने वालों ने पांच दिन में 11,727.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. ICICI Bank की मार्केट वैल्यू में 10,913.96 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 8,36,115.19 करोड़ रुपये हो गया.
इन कंपनियों ने भी की पैसों की बरसात पिछले हफ्ते अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने वाली अन्य कंपनियों की बात करें, तो आईटीसी भी इसमें शामिल थी. ITC Market Cap 8,569.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,399.10 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (Reliance MCap) 5,311.4 करोड़ रुपये बढ़कर 20,00,076.41 करोड़ रुपये हो गया. वहीं HUL Market Cap में 117.48 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 6,45,926.13 करोड़ रुपये हो गया.
LIC-HDFC Bank को नुकसाल सेंसेक्स की टॉप-10 में से जिन तीन कंपनियों के लिए बीता सप्ताह घाटे वाला रहा, उनमें पहले नंबर पर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC रही. एलआईसी का मार्केट कैप 47,943.48 करोड़ रुपये घटकर 6,69,058.26 करोड़ रुपये पर आ गया. देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को भी चपत लगी है. बैंक की मार्केट वैल्यू में पांच दिन में 13,064 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 12,43,441.53 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की वैल्यू गिरी है. SBI Market Cap 10,486.42 करोड़ रुपये की कमी के साथ 7,25,080.10 करोड़ रुपये रहा.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.