TATA और सिंगापुर एयरलाइंस में बनी बात, अब एअर इंडिया में होगा Vistara का विलय
AajTak
Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया और विस्तारा के पास फिलहाल, कुल 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट हैं, जो 38 अंतरराष्ट्रीय और 52 घरेलू डेस्टिनेशंस में सेवाएं देते हैं. इस विलय के बाद ये दायरा और बढ़ाने में मदद मिलेगी.
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) का विलय एअर इंडिया (Air India) में होने का रास्ता साफ हो गया है. सिंगापुर एयरलाइंस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि निदेशक मंडल ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. मंगलवार 29 नवंबर 2022 को SIA और टाटा संस (Tata Sons) ने दोनों एयरलाइन के विलय पर अपनी सहमति व्यक्त की.
2024 तक मर्जर पूरा होने की उम्मीद इस विलय के बाद एअर इंडिया भारत का अग्रणी एयरलाइन ग्रुप बन जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत सिंगापुर एयरलाइन ने लेन-देन के हिस्से के रूप में एअर इंडिया इंडिया में 20,585 मिलियन रुपये का इन्वेस्ट किया है. इसके जरिए SIA को एअर इंडिया ग्रुप में 25.1% हिस्सेदारी मिल जाएगी. पीटीआई के मुताबिक, दोनों एयरलाइंस का लक्ष्य मार्च 2024 तक विलय को पूरा करना है, इसे रेग्यूलेटरी एप्रूवल मिलना बाकी है.
सिंगापुर एयरलाइंस ने ये कहा एअर इंडिया और विस्तारा के विलय के बारे में सिंगापुर एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोह चून फोंग (Goh Choon Phong) ने कहा कि Tata Sons भारत में सबसे स्थापित और सम्मानित नामों में से एक है. साल 2013 में विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की शुरुआत के बाद मिले सहयोग के चलते कम समय में ही दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि इस मर्जर के बाद हमारे पास टाटा के साथ अपने संबंधों को और गहरा करने का शानदार मौका है.
टाटा संस ने बताया- मील का पत्थर इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन (Tata Sons Chairman) नटराजन चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने इस विलय को एक जरूरी मील का पत्थर करार दिया है. उन्होंने कहा, 'Vistara और Air India Merger एअर इंडिया को वास्तव में विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण रोल निभाएगा. हम हर बार, हर ग्राहक को शानदार अनुभव देने के अपने उद्देश्य के आधार पर एयर इंडिया में बदलाव कर रहे हैं. इसके तहक एअर इंडिया के नेटवर्क और बेड़े को बढ़ाने के अलावा ग्राहक सुविधा-सुरक्षा-विश्वसनीयता और समय पर फोकस करते हुए प्रदर्शन सुधारने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
10 साल में दोगुने होंगे हवाई यात्री! रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती ग्लोबल इकोनॉमी है. इसके 2027 तक दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बनने का अनुमान है. इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन मार्केट भी है और मांग में बढ़ोतरी देखते हुए आने वाले 10 वर्षों में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी से अधिक होने की उम्मीद है.
Tata Sons-SIA का ज्वाइंट वेंचर विस्तारा Vistara Airlines टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर है. विस्तारा ने जनवरी 2015 में उड़ान भरना शुरू किया था. एअरएशिया इंडिया को 2014 में लॉन्च किया गया था, जबकि एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 2005 में परिचालन शुरू किया था. वर्तमान में विस्तारा के पास 53 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 41 एयरबस A320, पांच एयरबस A321neo, पांच बोइंग 737-800NG और दो बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं. वहीं Air India और Vistara के कुल बेड़े को देखें तो 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट हैं, जो 38 अंतरराष्ट्रीय और 52 घरेलू डेस्टिनेशंस में सेवाएं देते हैं.