Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah प्रोड्यूसर ने शैलेश लोढ़ा के जाने पर कहा- 'शो नहीं रुकेगा, नए तारक मेहता आ जाएंगे'
AajTak
शैलेश लोढ़ा का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जाना पिछले कुछ दिनों में बहुत चर्चा में रहा. उनके जाने की खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. लेकिन अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शैलेश के जाने पर बात की है और कुछ ऐसा कहा है जिससे फैन्स हैरान रह जाएंगे.
टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बना रहा. हालांकि, इसमें फैन्स को खुश करने वाली कोई वजह नहीं थी. पिछले दिनों खबर आई कि शो पर तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) अब कास्ट से अलग हो चुके हैं.
कभी रिपोर्ट्स आईं कि मेकर्स शैलेश को मनाने में लगे हैं, तो उसी बीच उनके नए शो 'वाह भई वाह' का प्रोमो भी आ गया. लेकिन पूरे मामले पर प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई सफाई नहीं आई. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने एक्टर्स के शो से जाने पर खुलकर बात की है और कुछ ऐसा कहा है, जो काफी हैरान करने वाला है.
क्यों गए शैलेश
रिपोर्ट्स में सामने आया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं उसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो पर हैं, तबतक किसी और प्रजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी समय होता है.
कहा गया कि शैलेश ने मेकर्स से 'तारक मेहता...' के शूट के साथ-साथ अपने नए शो पर काम करने की परमिशन मांगी थी. लेकिन उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ये परमिशन दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे, इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने शो छोड़ दिया.
प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का रिएक्शन
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.