Sweet Kaaram Coffee Trailer: परिवार की घुटन से बचकर, सांस लेने निकलीं तीन औरतों का रोड ट्रिप
AajTak
अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' का ट्रेलर आ चुका है. इस सीरीज में दो ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिनका हिंदी फिल्मों से पुराना कनेक्शन रहा है. ये शो एक ही परिवार की तीन औरतों की कहानी है, जो घर-परिवार की आफतों से पीछा छुड़ाकर एक रोड ट्रिप पर निकल रही हैं.
'दिल चाहता है' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों में तीन दोस्तों का ट्रिप पर जाने का आईडिया बहुत पॉपुलर हुआ. स्क्रीन पर फन करते एक्टर्स को देखकर सिनेमा फैन्स में बड़ी जोर से इच्छा जगी कि लड़के ही क्यों, लड़कियों को भी बड़े पर्दे पर इस तरह के ट्रिप पर नजर आना चाहिए.
फरहान अख्तर ने जब अनाउंस किया कि वो आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को लेकर एक रोड ट्रिप वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं. 'जी ले जरा' टाइटल से अनाउंस हुई इस फिल्म में फरहान तीन लड़कियों को रोड ट्रिप पर दिखाने वाले हैं. वैसे, इस फिल्म का शूट वगैरह अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन 'जी ले जरा' से पहले ही अब एक नया शो आने वाला है, जिसमें तीन औरतें रोड ट्रिप पर निकल रही हैं.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' का ट्रेलर आ गया है और इस शो की कहानी बहुत दिलचस्प है. तमिल में बना ये ऑरिजिनल शो हिंदी, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में भी अवेलेबल होगा. 'स्वीट कारम कॉफी' में कहानी में एक दिलचस्प बात ये भी है कि इसकी एक्ट्रेसेज का हिंदी फिल्मों से पुराना कनेक्शन रहा है.
क्या है शो की कहानी? 'स्वीट कारम कॉफी' के ट्रेलर से पता चलता है कि इसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी है. ये तीनों किरदार अलग-अलग पीढ़ियों से हैं. 'स्वीट कारम कॉफी' में वेटरन एक्ट्रेस लक्ष्मी परिवार की महिला मुखिया हैं. वो इस बात से परेशान हैं कि बुढ़ापे की वजह से, उनके बच्चे उनका जरूरत से ज्यादा ध्यान रखते हैं और इन सहूलियतों के बीच वो घर में ही कैद सी हो गई हैं. वो घर से बाहर निकलना चाहती हैं, घूमना चाहती हैं.
उनकी बहू का किरदार सीनियर एक्ट्रेस मधु निभा रही हैं, जो घर संभालने की जद्दोजहद में जिंदगी को महसूस करने से चूक रही हैं. अपने बेटे और पति से उन्हें वही ट्रीटमेंट मिल रहा है, जो शायद तमाम भारतीय घरों की महिलाओं की सच्चाई है. कहानी में उनकी अपनी एक बेटी है, जो खुद अपने पति या बॉयफ्रेंड के आगे अपनी पहचान के सवाल में घिरी रहती है.
एक ही परिवार की ये तीनों महिलाएं, अपनी-अपनी फ्रस्ट्रेशन से तंग आकर फैसला लेती हैं कि घर के पुरुषों से नजर बचाकर घर से निकल लेंगी. तीनों का प्लान रोड ट्रिप पर जाने का है. 'स्वीट कारम कॉफी' ट्रेलर में एक छोटा सा, लेकिन बहुत गहरा सीन है. भागने का प्लान बनते ही लक्ष्मी, बाकि दोनों से कहती हैं कि तुम्हारे पास जो कुछ माल-मुद्रा है सब ले चलना. इसपर उनकी बहू बनीं मधु कहती हैं कि मेरे पास तो अपना कुछ है ही नहीं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.