Suryakumar Yadav: बैटिंग नंबर बदलते ही चला सूर्या का बल्ला, क्या फाइनल में जडेजा के बाद भेजना गलती थी? जानें बैटिंग ऑर्डर के आंकड़े
AajTak
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 80 रनों की पारी खेली. सूर्या की बैटिंग देखकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो अब सिर्फ टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज तो नहीं बनकर रह गए हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल और पहले टी20 मैच में उनकी बैटिंग के बीच जमीन-आसमान का अंतर दिखा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेल टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने रनों की बारिश कर डाली. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्या ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर और अपनी 360 डिग्री क्रिकेट से भारतीय फैन्स का खूब मनोरंजन किया. सूर्या ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से सिर्फ 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. इस पारी को देखकर फैन्स जरूर सोच रहे होंगे कि क्या ये वहीं सूर्या हैं जिन्होंने चंद दिनों पहले वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद की पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष किया था. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में 18 रन बनाए थे, वो भी 28 गेंदों पर.
सूर्यकुमार की बैटिंग देखकर मानो ऐसा लगता है कि वो सिर्फ टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज बनकर रह गए हैं. क्रिकेट इतिहास में सूर्या से पहले भी ऐसे कई बल्लेबाज हुए जो एक फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने गए. देखा जाए तो ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन डिफेंस और तकनीक की आवश्यकता होती है, वहीं वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज अपनी पारी को संवारता है और फिर शॉट्स खेलता है. जबकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास सेटल होने के लिए समय नहीं होता है.
A SKY full of shots in Vizag 😉 Watch Suryakumar Yadav go all guns blazing in the 1st #INDvAUS T20I of #IDFCFirstBankT20ITrophy, LIVE on #Sports18, #JioCinema & #ColorsCineplex.#INDvAUS #JioCinemaSports pic.twitter.com/5udmPr4bsi
जडेजा को सूर्या से पहले भेजना क्या बड़ी गलती थी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव से पहले रवींद्र जडेजा को भेजना बड़ी गलती तो नहीं थी. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में छठे नंबर पर उतरे थे, वहीं सूर्या को सातवें क्रम पर भेजा गया. वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार सूर्यकुमार सातवें पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आए. इससे पहले वह 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मुकाबले के दौरान सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उस मैच में सूर्या का खाता भी नहीं खुला था.
आकड़ों पर नजर डालें तो सूर्या ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वनडे में ज्यादातर रन सूर्या ने पांचवें और छठे नंबर पर बैटिंग करके बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशल में वह तीसरे और चौथे नंबर पर काफी सफल रहे हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक 35 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने नंबर-3 तीन पर दो, नंबर-4 पर पांच, नंबर-5 पर ग्यारह, छठे नंबर पर पंद्रह और नंबर-7 पर दो बार बल्लेबाजी की है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल से पहले के छह मैचों में सूर्या को छठे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था. हालांकि फाइनल में उन्हें सातवें नंबर पर भेजा गया. बैटिंग ऑर्डर के साथ यह प्रयोग कुल मिलाकर भारी पड़ा.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.