
Sumeet Mixer Grinder: पत्नी के ताने से बनी थी पहली देसी मिक्सी, दुनियाभर में कंपनी का जलवा
AajTak
1960 के दशक तक भारतीय लोग मिक्सर-ग्राइंडर के लिए विदेशी ब्रांडों पर निर्भर थे. एसपी माथुर के घर में भी इम्पोर्टेड मशीन का इस्तेमाल होता था. एक बार वह मिक्सी खराब हो गई और माथुर ठीक नहीं कर पाए. पत्नी ने इसी बात पर उन्हें ताना मार दिया और यहीं से पहले इंडियन ब्रांड की कहानी शुरू हो गई.
आज के समय में मिक्सी (Mixer Grinder) घर-घर की रसोई का जरूरी हिस्सा है. कुछ दशक पहले यह मशीन भी लग्जरी हुआ करती थी और इस सेगमेंट में विदेशी कंपनियों का दबदबा था. करीब 60 साल पहले बाजार को पहली देसी मिक्सी सुमीत (Sumeet Appliances) नाम से मिली और आज दुनियाभर में इस कंपनी का जलवा है. इसके बनने की कहानी और भी दिलचस्प है. दरअसल इसके इन्वेंशन के पीछे पत्नी से मिला ताना है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.