Sudhir Chaudhary Black and White Show: बाढ़ में डूबा पाकिस्तान, देखें पड़ोसी मुल्क में आई तबाही की तस्वीरें
AajTak
पाकिस्तान में लाखों लोगों के पास ना तो सिर पर छत है और ना ही पेट भरने के लिए खाना है. इस बाढ़ ने उनसे सबकुछ छीन लिया है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस बाढ़ से लड़ने के लिए पाकिस्तान की सरकार के पास धन और संसाधन दोनों ही नहीं है, यही वजह है कि पाकिस्तान के लोगों की हिम्मत और उम्मीद टूट रही है. अब तक इस बाढ़ से पाकिस्तान में 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और 10 लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं. इस वक़्त करीब 3 करोड़ लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.