
US Top-10: हश मनी मामले में ट्रंप ने कोर्ट पर उठाए सवाल!
AajTak
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चाहते हैं कि इस साल के आखिर तक देश की 85 फीसदी आबादी मेंडेरिन बोलने वाली बन जाए. बीजिंग का ये लक्ष्य अपने देश तक ही सीमित नहीं, बल्कि वो तिब्बत के लिए भी यही सपना देखता है. हाल में एक तिब्बती एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि चीन भाषा और किताबों के जरिए तिब्बत की नई पीढ़ी को अपने ही देश से दूर कर रहा है.

चीन में भ्रष्टाचार की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, खासकर जब बात सेना की हो. शी जिनपिंग अपनी सेना के मॉर्डनाइजेशन पर जोर दे रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार इसका रास्ता रोक रहा है. हाल ही में, कई बड़े सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे बड़े नेतृत्व में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह विरोधों को दबाने की कोशिश तो नहीं है.