
US Top-10: हश मनी मामले में ट्रंप ने कोर्ट पर उठाए सवाल!
AajTak
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चाहते हैं कि इस साल के आखिर तक देश की 85 फीसदी आबादी मेंडेरिन बोलने वाली बन जाए. बीजिंग का ये लक्ष्य अपने देश तक ही सीमित नहीं, बल्कि वो तिब्बत के लिए भी यही सपना देखता है. हाल में एक तिब्बती एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि चीन भाषा और किताबों के जरिए तिब्बत की नई पीढ़ी को अपने ही देश से दूर कर रहा है.