
'हमास आम नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा', आजतक से बोले इजरायल के राजदूत
AajTak
इजराइल के राजदूत रूविन अजहर ने आजतक पर कहा कि अगर हमास गाजा पट्टी नहीं छोड़ता है तो इजराइल की सेना पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा कर सकती है. उन्होंने कहा कि हमास न केवल इजराइली बंधकों को, बल्कि पूरी फिलिस्तीनी आबादी को बंधक बना रहा है. अजहर ने कहा कि इजराइल मानवीय सहायता का प्रबंधन खुद करना चाहता है क्योंकि हमास इसका दुरुपयोग कर रहा है.

सर्बिया में पिछले साल हुए रेलवे स्टेशन हादसे के बाद से लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लापरवाही और करप्शन के आरोपों से घिरी सरकार पर अब एक और आरोप लगा कि उसने प्रोटेस्टर्स को तितर-बितर करने के लिए खतरनाक सोनिक हथियार इस्तेमाल किए. इसका असर इतना ज्यादा होता है कि कई लोग सुनने की क्षमता ही खो देते हैं.

ये डरावना आश्चर्य है कि अमेरिकी एजेंसी CIA अपने ही राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को सरेआम गोली मरवाकर कत्ल करवा देगी. लेकिन अमेरिकी सरकार की क्लासिफाइड फाइलें तो इसी ओर ही इशारा करती हैं. डरा-सहमा, खौफ खाया और जान की भीख मांग रहा CIA एजेंट गैरी अंडरहिल ने उस दिन न्यू जर्सी में अपने दोस्तों को साफ कहा था- A small clique within the CIA was responsible for the assassination.