
अमेरिका की पहल से अगर आज हुआ युद्ध विराम तो ऐसा होगा यूक्रेन का मैप
AajTak
वॉशिंगटन तीन साल से चल रहे युद्ध के व्यापक समाधान की दिशा में पहला कदम उठाते हुए 30 दिन के पूर्ण युद्ध विराम पर जोर दे रहा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि काला सागर में समुद्री युद्ध विराम के साथ-साथ पूर्ण युद्ध विराम और स्थायी शांति समझौते पर बातचीत तुरंत शुरू होगी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना था और वह कुर्सी संभालने के बाद से इस दिशा में काम भी कर रहे हैं. लेकिन अब तक काबयाबी हासिल नहीं हुई है. रूस ने ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच एक कॉल के बाद यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों को 30 दिन के लिए रोकने का ऐलान किया है.
सीजफायर के लिए पुतिन की शर्त
इस सीजफायर की सटीक रूपरेखा अभी भी साफ नहीं है. पुतिन के ऑफिस ने कहा कि उन्होंने समझौते का पालन करने के लिए तुरंत रूसी सेना को आदेश दिया है. लेकिन भू-राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पुतिन का कुछ समय के लिए युद्ध विराम एक चाल हो सकती है, क्योंकि रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रही है.
व्यापक युद्ध विराम के लिए रूस की मांग है कि यूक्रेन चार आंशिक रूप से कब्जे वाले दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों- डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया, खेरसॉन के साथ-साथ क्रीमिया प्रायद्वीप के विलय को स्वीकार करे. अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों से सहमत होते हैं तो कीव आधिकारिक तौर पर अपने क्षेत्र का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा खो देगा, जिसमें 2014 से कब्जे वाले क्षेत्र भी शामिल हैं.
रूस अब यूक्रेन के करीब 20 प्रतिशत क्षेत्र पर नियंत्रण रखता है, जिसमें डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया, खेरसॉन और क्रीमिया के क्षेत्र शामिल हैं. मैप रियल टाइम स्थिति को नहीं दर्शाता है. इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के अनुसार, फरवरी 2022 के बाद से जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, कीव ने मास्को के लिए लगभग 70,350 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र खो दिया है, जो इसके भूमि क्षेत्र के लगभग 12% के बराबर है.
पूर्ण युद्ध विराम के लिए राष्ट्रपति पुतिन की अन्य मांगें हैं कि यूक्रेन अस्थायी युद्ध विराम के दौरान सेना की भर्ती और प्रशिक्षण बंद कर दे. उन्होंने यूक्रेन के साथ सभी विदेशी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगाने का आह्वान किया है. उन्होंने भविष्य के शांति समझौतों से यूक्रेन या यूरोप को बाहर रखने पर भी जोर दिया है.

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों घायल हैं. 19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है.

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.