
'हम नहीं चाहते कि अवामी लीग चुनाव में ले हिस्सा', बोले NCP संयोजक नाहिद इस्लाम
AajTak
एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार देर रात मैग्जीन 'द डिप्लोमैट' में प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा, 'नहीं, हम नहीं चाहते कि अवामी लीग चुनावों में हिस्सा ले. अवामी लीग के जो लोग गलत कामों के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सबसे पहले मुकदमा चलाया जाना चाहिए.'
बांग्लादेश के छात्रा नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं चहते कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग देश में होने वाले चुनाव में हिस्सा ले.
एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार देर रात मैग्जीन 'द डिप्लोमैट' में प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा, 'नहीं, हम नहीं चाहते कि अवामी लीग चुनावों में हिस्सा ले. अवामी लीग के जो लोग गलत कामों के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सबसे पहले मुकदमा चलाया जाना चाहिए.'
ये पूछे जाने पर कि एनसीपी किस तरह के दूसरे गणतंत्र की परिकल्पना करती है तो उन्होंने कहा कि दूसरे गणतंत्र के लिए उनकी प्राथमिक मांग एक नया संविधान है, जो 1971 के मुक्ति संग्राम और जुलाई विद्रोह की भावना पर आधारित होगा.
एनसीपी अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के आशीर्वाद से एक राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है, जिन्होंने पिछले साल जुलाई-अगस्त में स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) या भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन नामक बैनर के तहत बड़े पैमाने पर विद्रोह किया था.
'विदेशी शक्ति के प्रभुत्व से मुक्त हो देश'
ये पूछे जाने पर कि कूटनीति पर उनकी पार्टी का रुख क्या है, इस्लाम ने कहा, 'सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम चाहते हैं कि बांग्लादेश किसी भी विदेशी शक्ति के प्रभुत्व से मुक्त होकर एक संतुलित और लाभकारी कूटनीतिक दृष्टिकोण अपनाए.'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.