
'अमेरिकी भी सोच रहे किसे चुन लिया', पुतिन पर ट्रंप की नरमी से टेंशन में यूक्रेनी, बोले- धोखा देंगे रूसी राष्ट्रपति
AajTak
यूक्रेन में कार्यरत एक ऑफिस क्लर्क यूलिया पोरोवस्का ने कहा, 'रूस केवल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही हमला नहीं कर रहा, बल्कि नागरिक स्थलों और अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बना रहा है.' ट्रंप और पुतिन की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यूक्रेन की अंतिम बढ़त को छीनने का एक तरीका है. रूस अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा, और वह यही कर रहा है.'
यूक्रेन के नागरिकों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति नरम रुख को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि पुतिन 'धोखा' दे रहे हैं और ट्रंप इस पर ज्यादा नरमी बरत रहे हैं.
यूक्रेन में कार्यरत एक ऑफिस क्लर्क यूलिया पोरोवस्का ने कहा, 'रूस केवल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही हमला नहीं कर रहा, बल्कि नागरिक स्थलों और अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बना रहा है.' ट्रंप और पुतिन की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यूक्रेन की अंतिम बढ़त को छीनने का एक तरीका है. रूस अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा, और वह यही कर रहा है.'
'पुतिन धोखा दे रहे हैं'
उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पुतिन धोखा दे रहे हैं. वह ट्रंप निश्चित रूप से अब पुतिन को रियायतें दे रहे हैं. वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ अच्छा है. हम शांति स्थापित करने जा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पुतिन धोखा दे रहे हैं.'
फ्रीलांस वर्कर व्याचेस्लाव डेविडेंको (56) ने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति ने कहा कि कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है, लेकिन वैश्विक मामलों का समाधान ज्यादा जरूरी है और इन मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ.'
'अमेरिकी खुद भी हैरान हैं कि उन्होंने किसे चुन लिया'

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.