
लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग का कहर, हजारों घर जलकर राख, देखें दुनिया की बड़ी खबरें
AajTak
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सबसे बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग में 5 लोगों की जान चली गई है. एक हजार से अधिक घर जलकर राख हो गए. लॉस एंजेलिस के मेयर ने कहा कि एक लाख लोगों को फौरन घर खाली करने का निर्देश दिया गया है. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.