धधकती आग, आसमान में काले धुएं का गुबार, हजारों आशियाने खाक... लॉस एंजिल्स में हर ओर त्राहिमाम
AajTak
Los Angeles Wildfires: तेज गति से चल रही हवा आग को और बढ़ा रही है. इस गोल्डेन सिटी पर मानों कालिख पुत गई है. कभी लाइट्स की रोशनी में जगमाने वाला यह शहर अब आग की तपिश झेल रहा है. अमेरिकी फिल्म उद्योग (हॉलीवुड) को आग की वजह से भारी नुकसान हो रहा है.
जंगलों में धधकती आग. ऊंची उठती लपटें. आसमान में काले धुएं का गुबार और हर ओर मचा त्राहिमाम. कुछ ऐसा ही दृश्य बीते चार दिनों से कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में दिखाई दे रहा है. जंगलों में लगी आग ने लॉस एंजिल्स शहर को भी अपने आगोश में ले लिया है. चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब तक 11 लोगों की जंगल की आग में झुलसकर मौत हो चुकी है और 10 हजार से अधिक घर और अन्य इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं, हजारों गाड़ियां भी आग में जल चुकी हैं. करीब 1.5 लाख लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, वहीं इतने ही और लोगों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: जल रहा हॉलीवुड! तस्वीरों में देखें कैसे आग की चपेट में आया जंगल से सटा लॉस एंजिल्स
तेज गति से चल रही हवा आग को और बढ़ा रही है. इस गोल्डेन सिटी पर मानों कालिख पुत गई है. कभी लाइट्स की रोशनी में जगमाने वाला यह शहर अब आग की तपिश झेल रहा है. अमेरिकी फिल्म उद्योग (हॉलीवुड) को आग की वजह से भारी नुकसान हो रहा है. कई सेलिब्रेटी के घर जलकर तबाह हो गए हैं. वहीं लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स समेत अन्य पॉश इलाकों में रहने वाले हॉलीवुड सितारों को अपना आशियाना छोड़कर दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
जंगल की इस भयावह आग ने कैलिफोर्निया के सेंट मोनिका और मालिबू के बीच पैसिफिक पैलिसेड्स के करीब 1200 एकड़ से ज्यादा के इलाके को अपने आगोश में ले लिया. जंगल में आग की भयानक उठती लपटें शुक्रवार देर रात लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ गईं, जिससे हाहाकार मच गया. फायर फाइटर्स ने करीब 30 हजार लोगों को तुरंत पैसिफिक पैलिसेड्स छोड़ने की सलाह दी और उनसे किसी सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की. इस दौरान करीब 13 हजार इमारतों और घरों पर भी खतरा मंडराया.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.