![दुनिया के नक्शे में सिर्फ 15 देश, अफगानिस्तान-पाकिस्तान को मिलाकर बना अखंड भारत... जानें क्यों वायरल हो रहा New World Order Map](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6781e3d54581b-new-world-order-map-112151246-16x9.jpg)
दुनिया के नक्शे में सिर्फ 15 देश, अफगानिस्तान-पाकिस्तान को मिलाकर बना अखंड भारत... जानें क्यों वायरल हो रहा New World Order Map
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप जल्द अमेरिका की कमान संभालने वाले हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने अपनी विस्तारवादी महत्वाकांक्षा जगजाहिर कर दी है. कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने पर आमादा ट्रंप ग्रीनलैंड को भी कब्जाना चाहते हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये कर लेने के बाद ट्रंप रुकेंगे?
सोचिए, दुनिया का नक्शा कैसा दिखेगा. अगर कनाडा और मेक्सिको, अमेरिका का हिस्सा बन जाए. रूस फिर से USSR में तब्दील हो जाए. पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नामोनिशान भी ना बचे और दोनों अखंड भारत में जा मिलें. वर्ल्ड मैप में सिर्फ 15 देश हों. हालांकि, फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नक्शा वायरल हो रहा है. द्वितीय विश्व युद्ध से पहले का ये 82 साल पुराना नक्शा न्यू वर्ल्ड ऑर्डर मैप (New World Order Map) है. इस नक्शे के बारे में बताने से पहले यह जान लेते हैं कि अचानक सोशल मीडिया पर यह वायरल हो क्यों रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप जल्द अमेरिका की कमान संभालने वाले हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने अपनी विस्तारवादी महत्वाकांक्षा जगजाहिर कर दी है. कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने पर आमादा ट्रंप ग्रीनलैंड को भी कब्जाना चाहते हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये कर लेने के बाद ट्रंप रुकेंगे? अगर कनाडा और ग्रीनलैंड अमेरिका के हो जाते हैं तो क्या ट्रंप का अगला निशाना मेक्सिको नहीं होगा. इन अटकलों के बीच ही लोगों ने New World Order Map को वायरल करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर ये न्यू वर्ल्ड ऑर्डर मैप है क्या और इसमें किन देशों का जिक्र है.
क्या है न्यू वर्ल्ड ऑर्डर मैप?
बिग थिंक की रिपोर्ट बताती है कि न्यू वर्ल्ड ऑर्डर मैप को सबसे पहले 1942 में प्रकाशित किया गया. अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर में मौरिस गोम्बर्ग ने इसका प्रकाशन किया. मौरिस ने तब दावा किया कि वर्ल्ड वॉर-2 के बाद दुनिया के मानचित्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. दुनिया में 15 देश ही वजूद में रह जाएंगे. आइए अब आगे जानते हैं कि इस मैप में किस देश के लिए क्या कहा गया है.
MAP में अमेरिका के बारे में क्या?
नक्शा प्रकाशित करने वाले मौरिस गोम्बर्ग मूल रूप से रूस के रहने वाले थे, लेकिन वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. अमेरिका को लेकर मौरिस ने कहा था कि US एक बड़ी सैन्य शक्ति बनकर उभरेगा, जिसमें कनाडा के अलावा सभी मध्य अमेरिकी देश जैसे ग्वाटेमाला, पनामा, निकारागुआ, अल साल्वाडोर, कोस्टा रिका, होंडुरस, बेलीज, डोमिनिकन गणराज्य और क्यूबा भी शामिल हो जाएंगे. एंटीगुआ, बहामास, बारबाडोस और डोमिनिका जैसे कैरेबियाई देश भी इसका हिस्सा होंगे. ग्रीनलैंड और आइसलैंड जैसे अटलांटिक द्वीप के अलावा मेक्सिको भी अमेरिका में शमिल हो जाएगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250213043901.jpg)
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के मौके पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाकर अपना प्यार जताया है. उन्होंने कहा कि वे अगस्त में भारत आने की उम्मीद कर रही हैं. मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान को बेहद खूबसूरती से गाया और कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका आने पर वे बहुत खुश हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213014242.jpg)
कैरोलिन लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर वास्तविक 25 प्रतिशत टैरिफ बहाल करने और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वर्तमान की कमियों को दूर करने के लिए घोषणापत्र पर साइन कर दिए हैं. प्रशासन का मानना है कि ये टैरिफ हमारे देश सुरक्षा की रक्षा करेंगे और अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता पर रखेंगे.'
![](/newspic/picid-1269750-20250212190606.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'