Stock Market Zooms: इन 10 शेयरों ने दिखाया दम... शेयर बाजार में बमबम, सेंसेक्स 80000 के पार
AajTak
Stock Market Rise : शेयर बाजार में सोमवार को दिनभर तेजी का दौर जारी रहा और शानदार शुरुआत के बाद Sensex-Nifty जोरदार बढ़त लेकर बंद हुए. सेंसेक्स 600 अंक उछलकर क्लोज हुआ, तो निफ्टी ने 158 अंक चढ़कर कारोबार खत्म किया.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद आखिरकार सोमवार को हरे निशान पर खुला और दिन भर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद अंत में तगड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक की उछाल के साथ 80,000 के पार बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 158 अंक चढ़कर क्लोज हुआ. इस बीच ICICI Bank समेत 10 शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे.
Sensex निकला 80 हजार के पार सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. BSE Sensex अपने पिछले बंद 79,402.29 के लेवल से उछलकर 79,653.67 पर ओपन हुआ. इसके बाद दिन के कारोबार के दौरान ये करीब 1000 अंक तक की उछाल के साथ 80,539.81 के लेवल तक पहुंचा था. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते ये रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 602.75 अंक की उछाल के साथ 80,005.04 के स्तर पर क्लोज हुआ.
निफ्टी ने भी लगा दी लंबी छलांग सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) भी सोमवार को खूब भागा. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के अपने बंद 24,180.80 की तुलना में ये इंडेक्स चढ़कर 24,251.10 के लेवल पर खुला था. इसके बाद ये करीब 200 अंक से ज्यादा उछलकर 24,492.60 के दिन के हाई लेवल तक गया था. शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर निफ्टी की भी रफ्तार में कुछ कमी आई, लेकिन ये 158.35 अंक की बढ़त लेते हुए 24,339.15 के लेवल पर क्लोज हुआ.
इन 10 शेयरों ने खूब लगाया दम अब बात कर लेते हैं सप्ताह के पहले कारोबार दिन सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में, जिनकी दम पर बाजार में बम-बम देखने को मिला. BSE लार्जकैप कैटेगरी में शामिल ICICI Bank Share 2.96% की उछाल के साथ 1292.65 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Adani Port Share 2.80% की तेजी लेकर 1353.20 रुपये पर बंद हुआ. JSW Steel Share ने 2.68% की छलांग लगाई और 968.45 रुपये पर पहुंच गया, तो Tata Steel Share 2.50% उछला और 149.45 रुपये पर बंद हुआ. M&M Share में भी ताबड़तोड़ तेजी आई और ये अंत में 2.36% चढ़कर 2781.20 रुपये पर क्लोज हुआ.
मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी Indian Bank Share में आई, जो 10.58% की तेजी लेकर 551 रुपये पर बंद हुआ. Bandhan Bank Share भी 9.92% चढ़कर 185 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के शेयर (Patanjali Share) 6% की तेजी के साथ 1756.20 रुपये पर पहुंच गए. Yes Bank SHare ने भी धूम मचाई और 5.98% की बढ़त के साथ 20.56 रुपये पर बंद हुआ. स्मॉलकैप में शामिल Orient Electric Share तो 20% उछलकर 252.35 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. )
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 76.05 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 26 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 74.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 25 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
बिहार और आंध्र प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के नरकटियागंज से रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा में रेलवे लाइन को दुगना किया जाएगा जो नेपाल से सटे इलाकों में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को सामरिक दृष्टि से अहम बताया है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है.