
Stock Market Rule Change: शेयर बाजार का सबसे बड़ा नियम आज से लागू, चौंकिये मत... गजब है फायदा!
AajTak
T+0 Settlement In Share Market : भारतीय शेयर बाजार में अभी T+1 (ट्रेडिंग+एक दिन) निपटान की व्यवस्था लागू है, जबकि दुनिया के ज्यादातर Share Markets में T+2 सिस्टम पर सौदों का निपटान किया जाता है. टी+0 व्यवस्था लागू करने वाला भारत, चीन के बाद दूसरा देश बन जाएगा.
अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. आज से स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद-फरोख्त के लिए नया सिस्टम लागू होने जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं T+0 सेटलमेंट की, यानी इधर आपने शेयर बेचा और उधर उसी दिन आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने उन कंपनियों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनमें 28 मार्च 2024 से ये सिस्टम लागू हो जाएगा.
चीन के बाद दूसरा देश बनेगा भारत फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में T+1 (ट्रेडिंग+एक दिन) निपटान की व्यवस्था लागू है, जबकि दुनिया के ज्यादातर Share Markets में T+2 सिस्टम पर सौदों का निपटान किया जाता है. टी+0 व्यवस्था लागू करने वाला भारत, चीन के बाद दूसरा देश बन जाएगा. गौरतलब है कि सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बीते दिनों कहा था कि शेयरों की खरीद-बिक्री के तत्काल निपटान (Quick Deal Settlement) की व्यवस्था मार्च 2025 से लागू कर दी जाएगी.
दो चरणों में लागू होगा सिस्टम बाजार नियामक सेबी (SEBI) की ओर से इस संबंध में पहले भी जानकारी शेयर की गई थी और बताया गया था कि शेयर बाजार में ये सिस्टम दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में टी+0 निपटान प्रणाली को दिन के 1.30 बजे तक के ट्रेड के लिए शुरू किया जाएगा, इसमें पैसे और शेयरों के सेटेलमेंट की प्रक्रिया को शाम 4.30 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में वैकल्पिक त्वरित निपटान का विकल्प मौजूद होगा, जिसमें फंड्स के साथ सिक्योरिटीज दोनों की ट्रेड टू ट्रेड सेटलमेंट की जाएगी.
बीएसई की लिस्ट में ये 25 स्टॉक्स Share Marke में T+0 सेटलमेंट सिस्टम अभी वैकल्पिक आधार पर लागू हो रहा है. बीएसई ने इसके लिए शुरुआत में 25 कंपनियों के शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें शामिल शेयरों पर नजर डालें तो...
शेयर बाजार में ट्रेडिंग के तरीके में होने वाले बदलाव से पहले कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 526.02 अंक की बढ़त के साथ 72,996.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 22,123.65 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
ऐसे समझें क्या है T+0 सेटलमेंट? 15 मार्च को SEBI ने टी प्लस जीरो सेटलमेंट के बीटा वर्जन की मंजूरी दे दी थी, जिसे 28 मार्च यानी कल से लागू किया जाएगा. इस नए नियम के मुताबिक, अगर आप किसी भी शेयर की खरीदारी या बिक्री करते हैं तो उसी दिन आपके डीमैट अकाउंट में पैसा आ जाएगा. इसके लिए आपको अगले दिन के इंतजार की आवश्यकता नहीं होगी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.